विकास खण्ड खिरकिया के अंतर्गत 1 अप्रैल 2021 से 3 फरवरी 2022 तक 1366 महिलाओं का प्रसव हुआ। जिसका अनमोल पोर्टल पर मात्र 969 डिलीवरी अपडेट की गई। पोर्टल पर 397 डिलीवरी अपडेट नहीं की गई, जबकि 1368 डिलीवरी में से मात्र 810 महिला हितग्राहियों को जननी सुरक्षा योजना का भुगतान किया गया। 556 हितग्राहियों को जननी सुरक्षा योजना का भुगतान ही नहीं किया गया है। इसी तरह 348 प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों में से 307 महिलाओं का भुगतान किया गया तथा शेष 41 महिला हितग्राहियों का भुगतान बकाया होना प्रतिवेदित किया गया । इन आधारों पर खंड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया को जारी कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, जिसका जवाब समाप्त समाधान कारक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर मालसिंह ने कार्रवाई की है।