scriptहोशंगाबाद जिले के इन चार नेताओं की होगी पहली राजनीतिक नियुक्ति…! | congress Members of the committee going to be the four leaders | Patrika News

होशंगाबाद जिले के इन चार नेताओं की होगी पहली राजनीतिक नियुक्ति…!

locationहोशंगाबादPublished: Jan 16, 2019 01:38:38 pm

प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा पहुंच रहे होशंगाबाद, इनके नाम पर लगाएंगे मोहर आज

PC sharma

pc sharma

होशंगाबाद। जिले में गुटों में बंटी कांग्रेस में सरकार बनने के बाद पहली बार राजनीतिक नियुक्तियां होने जा रही है। इसमें जिले के चार नेताओं के नाम तय किए गए हैं। इन चारों के नाम की होशंगाबाद दौरे पर आए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा कलेक्ट्रेट में होने वाली पहली बैठक में ही सिफारिश कर सकते हैं। यह नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार तय किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि जिलों में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति बनी है। इसमें प्रभारी मंत्री को चार जनप्रतिनिधियों को सदस्य तय करने का अधिकार दिया गया है। वे चार सदस्य नामांकित करेंगे। जिले में कांग्रेस में गुटबाजी के चलते चार नाम तय करने में विवाद हो सकता है। इस कारण चारों हारे हुए प्रत्याशियों को सदस्य बनाने की सहमति बनी है।
यह हो सकते हैं नामांकित
होशंगाबाद विधानसभा सीट से चुनाव हारे वरिष्ठ नेता सरताज सिंह, सोहागपुर से पराजित हुए सतपाल पलिया, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी और पिपरिया से हरीश बेमन के नाम का प्रस्ताव प्रभारी मंत्री कर सकते हैं।
इसलिए इन के नाम पर विचार
मुख्यमंत्री कमलनाथ कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के प्रत्याशी हारे हैं वहां उन्हें विधायक के समकक्ष सम्मान दिया जाए। वे सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन कराने में सक्रिय रहें। इस कारण समिति में इनके नाम की सिफारिश की जा सकती है। इससे इनका विरोध भी नहीं होगा।
Hoshangabad
स्वागत के लिए जुटे कांग्रेसी
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार होशंगाबाद आ रहे पीसी शर्मा के जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी रहेंगे। कांग्रेसियों ने उनका स्वागत समारोह रखा है।
कृषि ऋण माफी के लिए लगाई ड्यूटी
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत हरी, सफेद, गुलाबी सूचियों में प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी एकत्रित करने जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने मुख्यालय पर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी आदेश तक जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपना काम करेंगे। प्रत्येक दल में नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी एवं बैंकर्स 100 किसानों से प्रतिदिन चर्चा कर रिपोर्टिंग करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो