scriptराहत देने वाली खबर : होशंगाबाद के युवक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया | corona viral test negative | Patrika News

राहत देने वाली खबर : होशंगाबाद के युवक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया

locationहोशंगाबादPublished: Mar 26, 2020 08:47:21 pm

Submitted by:

amit sharma

जिला प्रशासन ने रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली

Coronavirus

पंजाब के 22 में से छह जिलों में पहुंचा कोरोनावायरस, एकांतवास में रखे गए नजदीकी

होशंगाबाद। होशंगाबाद आईटीआई निवासी २५ वर्षीय युवक की कोरोना की रिपोर्ट को निगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है। गुरुवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद युवक को आइसोलेशन से निकलकर फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अब युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य है। युवक को घर जाने की सलाह दी गई है। दरअसल युवक औरंगाबाद में नौकरी करता है। आने के बाद युवक को सर्दी-खांसी की शिकायत की थी। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मानकर युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मंगलवार को भर्ती कराया गया था। इसकी रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आ गई है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अभी बनखेड़ी के एक परिवार की युवती की रिपोर्ट आना बाकि है। रिपोर्ट आने के बाद आगे का उपचार तय किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ.दिनेश कौशल ने बताया कि जिले में लगातार वो नजर बनाएं हुए हैं। होशंगाबाद में करीब ४० से ४२ लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि जिले में अन्य ब्लॉकों में इनकी संख्या करीब ४५ हैं। जिनकी रिपोर्ट रोज शाम को एकात्रित कराई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो