scriptकोरोना वायरस: बस, यह…नंबर डायल करो, घर पहुंच जाएगा मददगार | Corona Virus: this ... dial the number, will reach home helpful | Patrika News
होशंगाबाद

कोरोना वायरस: बस, यह…नंबर डायल करो, घर पहुंच जाएगा मददगार

घर में राशन से लेकर बीमार को अस्पताल तक पहुंचाने की निभाएंगे जिम्मेदारी

होशंगाबादMar 26, 2020 / 02:41 am

बृजेश चौकसे

lockdown_india.jpg
दरअसल जरूरतमंदों को राशन से लेकर एंबुुंलेंस व चिकित्सा की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। प्रशासन ने हर स्तर पर आवश्यक तैयारियां की हैं। इसके साथ ही स्वयंसेवी संगठनों से लेकर अन्य समाजसेवी आगे आ रहे हैं। पत्रिका उन सभी हेल्पलाइन नंबरों के अलावा मददगारों के नंबर भी प्रकाशित कर रहा है, जिन पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।
बीमार होने पर लें इनकी मदद-
अगर परिवार में कोई बीमार है, उसे इलाज के लिए अस्तपाल ले जानें या किसी तरह की पूछताछ व जानकारी लेना है तो इटारसी के सरकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी 9893062531, जिला अस्पताल के सीएस डॉ. रविंद्र गंगराड़े 9827205882, नोडल अधिकारी डॉ. सुनील जैन 9074459043 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा टोल-फ्री नंबर 104 और 181 पर फोन कर सकते हैं। एंबुलेंस के लिए 108 डायल करें। पुलिस संबंधी मदद के लिए डायल 100 पर संपर्क किया जा सकता है।
इन मददगारों से कर सकते हैं संपर्क-
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले भर में लॉकडाउन है। ऐसे में जरूरी सामान घर-घर तक पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संगठन और जागरुक नागरिक मददगार बनकर सामने आए हैं। उनका उद्देश्य है कि कोई भूखा न रहे। सभी के घरों में चूल्हा जलता रहे और सबको पर्याप्त भोजन मिल सके। यदि आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
होशंगाबाद में मददगार-
9893344697, 8770045530, 9827281500, 7000543761, 9340124611
इटारसी में मददगार-
9425040400, 9993431729, 9993073873, 9926125600, 9893433372, 9425643432, 9425039613
———

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो