सालभर में नहीं ले पाए निर्णय दो माह पहले कहा ऑफलाइन होगी परीक्षा
परीक्षार्थी बोले पेपर सरल था लेकिन समय मिलता और बेहतर हो सकती थी तैयारी
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले में 286 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 11 हजार 845 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
होशंगाबाद
Published: February 18, 2022 04:17:51 pm
नर्मदापुरम- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत की गई है। गुरुवार को कक्षा 12वीं में अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हुआ। उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 हजार 131 परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से 11 हजार 845 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 286 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद अधिकतर परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर तो सरल था लेकिन यदि और समय मिलता तो तैयारी बेहतर हो सकती थी। परीक्षा के दौरान कहीं भी नकल प्रकरण नहीं बना। जिले में अभी तक एक भी परीक्षार्थी संक्रमित नहीं मिला है। अच्छी बात यह रही कि गुरुवार को परीक्षा के दौरान अधिकतर परीक्षार्थी मास्क लगाए हुए थे। शासन ने भले ही परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक उपस्थित होने का निर्देश दिया था लेकिन अधिकतर परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने के पहले तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। 19वीं को 12वीं को हिंदी वोकेशनल का प्रश्नपत्र हल किया गया।
बॉक्स
दो केन्द्रों पर 737 परीक्षार्थी, पेपर छूटा तो लग गया जाम-फोटो 1844
अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में एसएनजी स्कूल में 359 व कन्या उमावि मेें 378 परीक्षार्थी दर्ज थे। दोनों केन्द्रों पर 737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जब पेपर छूटा तो स्कूलों के सामने सड़क पर जाम लग गया। केन्द्रों पर पार्किंग के व्यवस्था पुख्ता नहीं होने की वजह से अधिकतर परीक्षार्थियों के वाहन सड़क के किनारे ही खड़े थे। वहीं कुछ परिजनों के वाहन भी मौजूद थे। रास्ते पर यातायात सामान्य होने में आधा घंटे से भी ज्यादा समय लग गया।
बॉक्स
स्कूल परिसर में ही शुरू हो गई पेपर की चर्चा
प्रश्नपत्र जैसे ही खत्म हुआ तो अधिकतर परीक्षा केन्द्र से बाहर भी नहीं निकले और साथियों के साथ प्रश्नपत्र पर चर्चा शुरू हो गई। हालांकि अधिकतर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र सरल लगा। यही कारण है कि जिले में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सिर्फ 2 फीसदी ही रही।
बॉक्स
हिंदी के प्रश्नपत्र से होगी 10वीं की शुरुआत
शुक्रवार को हिंदी के प्रश्नपत्र के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए जिले में 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 10वीं कक्षा में 17 हजार 978 परीक्षार्थी दर्ज हैं। इनमें नियमित 16 हजार 182 परीक्षार्थी व 1 हजार 796 स्वाध्यायी परीक्षार्थी दर्ज है।
बॉक्व
परीक्षार्थी बोले मार्च मेें होना थी परीक्षा, कुछ बोले निर्णय पहले होना था
01. नाम-प्रियांश यादव
स्कूल- सेंटपॉल स्कूल
केप्शन- परीक्षा ऑफलाइन होगी या जनरल प्रमोशन मिलेगा इस बात पर शुरू से संशय रहा। यदि यह निर्णय शुरुआत से घोषित हो जाता तो परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से हो सकती थी।
----------
02. नाम-रिया चौहान
स्कूल- सेठ गुरुप्रसाद स्कूल
केप्शन- मुझे 11वीं में जनरल प्रमोशन मिला था पर इस बार शुरू से ही लग रहा था कि परीक्षा होगी। इसलिए मैने शुरुआत से ही पढ़ाई की और परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से की है।
----------
03. नाम- प्रिंस चौहान
स्कूल- सनराइज स्कूल
केप्शन- जब से 10वीं पास की दो साल चलता रहा कि कभी स्कूल खुले, कभी बंद हो गए। इससे पढ़ाई प्रभावित हुई। सभी की तैयारी बेहतर हो इसके लिए परीक्षाएं कुछ माह बाद होना थी।
इनका कहना है
जिले के 74 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। सभी केन्द्रों पर पुख्ता व्यवस्थाएं की गई थीं। गुरुवार को जिले में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना।
अरुण कुमार इंगले, जिला शिक्षा अधिकारी
------------------------

सालभर में नहीं ले पाए निर्णय दो माह पहले कहा ऑफलाइन होगी परीक्षा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
