scriptमलेरिया विभाग की दरकी दीवारें तो हादसे से बचने अधिकारी ने किया ऐसा काम | Cracking walls of hoshangabad malaria department | Patrika News

मलेरिया विभाग की दरकी दीवारें तो हादसे से बचने अधिकारी ने किया ऐसा काम

locationहोशंगाबादPublished: Sep 10, 2019 02:12:39 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

विभाग चालीस साल पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा

मलेरिया विभाग की दरकी दीवारें तो हादसे से बचने अधिकारी ने किया ऐसा काम

मलेरिया विभाग की दरकी दीवारें तो हादसे से बचने अधिकारी ने किया ऐसा काम

होशंगाबाद/ जिले को मलेरिया मुक्त बनाने का अभियान चला रहा मलेरिया विभाग खुद बीमार है। विभाग चालीस साल पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। जिसकी दीवारें दरक गईं हैं। कार्यालय के जिस कक्ष में जिला मलेरिया अधिकारी अरुण श्रीवास्तव बैठते हैं, उनके ठीक पीछे दीवार पर दो इंच दरार आ चुकी है। हादसे से बचने जिला मलेरिया अधिकारी ने कार्यालय कक्ष में अपने बैठने की जगह तक बदल ली है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीवास्तव ने भवन की जर्जर हालत बयां करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ। इसी वजह से परिवर्तन किया है।
छत से टपकता है पानी- जिला मलेरिया कार्यालय की छत खपरेलनुमा है। जिससे बारिश में पानी टपकता है। एेसे में कार्यालयीन दस्तावेजों को भीगने से बचाने की जद्दोजहद भी होती है। सीलन से दीवारें और फर्स भीगे रहते हैं।

जनसहयोग से बदल रही अस्पताल की सूरत
जिला अस्पताल के जर्जर वार्डों को जनसहयोग से दुरुस्त किया जा रहा है। आरटीओ, बस ऑपरेटर संघ व बीज विक्रेता संघ ने वार्डों को गोद लिया है। वार्डों में रंगरोगन करा रहे हैं। खिड़की, दरवाजे और कूलर पंखे तक बदले जा रहे हैं।
& अस्पताल की आंतरिक व्यवस्थाएं जनसहयोग से ठीक कराई जा रही है। बाहरी हिस्से और जर्जर भवनों की मरम्मत के संबंध में कलेक्टर साहब से बात करेंगे।
-डा. दिनेश कौशल, सीएमएचओ होशंगाबाद।

ट्रेंडिंग वीडियो