डीएफओ ने जबलपुर मंडल के रेल अधिकारियों को जारी किया नोटिस, मांगा यह जबाव
थर्ड लाइन के लिए हुई थी पेड़ों की कटाई...

राहुल शरण.होशंगाबाद/सोनतलाई से बागरातवा के बीच दूसरी लाइन के लिए रेलवे ने कुछ माह पहले बिना अनुमति पेड़ों की कटाई की थी। इस मामले में अब वन विभाग और जबलपुर मंडल का रेलवे प्रबंधन आमने-सामने हैं। होशंगाबाद डीएफओ कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के आला अधिकारियों को सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें मंडल स्तर के अधिकारियों को सात दिन का समय देकर तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा है। पत्र के बाद जबलपुर मंडल के रेल अधिकारियों में हड़कंप है।
यह है मामला
सोनतलाई से बागरातवा के बीच दूसरी रेल लाइन बिछाने का काम रेलवे ने पिछले दिनों पूरा किया था। रेलवे ने इस हिस्से में रेलवे ट्रेक बिछाने के लिए सागौन सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ों की कटाई की थी। पेड़ों की कटाई का मामला सामने आने के बाद होशंगाबाद डीएफओ कार्यालय हरकत में आया है। होशंगाबाद डीएफओ अजय कुमार पांडे ने जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम वक्र्स, एडीईएन पिपरिया सहित अन्य रेल अधिकारियों को ३ मार्च को सूचना पत्र भेजा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने की स्थिति में वन अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
इन बिंदुओं पर मांगा जवाब
- सोनतलाई से बागरातवा के बीच सागौन सहित अन्य पेड़ों की कटाई किसके आदेश से की गई है।
- सागौन के काटे गए पेड़ों की नीलामी अधिकार नहीं होने के बावजूद किसके आदेश पर नीलाम किए गए।
- पेड़ों की कटाई से पहले वन विभाग को सूचित कर संयुक्त निरीक्षण के लिए क्यों नहीं कहा गया।
इनका कहना है
सोनतलाई-बागरातवा के बीच सागौन सहित कई प्रजाति के पेड़ों की कटाई रेलवे अधिकारियों ने कराई है। हमने रेलवे अधिकारियों को पत्र जारी कर तीन बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।
एके पांडेय, डीएफओ होशंगाबादा
अभी हम मीटिंग में व्यस्त हैं इसलिए उस विषय में बात नहीं कर पाएंगे। मीटिंग से फ्री होने के बाद आपसे बात करेंगे। फिलहाल अभी कुछ नहीं कहेंगे।
संजय यादव, डीआरएम वक्र्स जबलपुर मंडल
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज