script

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव, जिले में 180 लोग संक्रमित

locationहोशंगाबादPublished: Jan 21, 2022 09:40:51 pm

Submitted by:

amit sharma

जिले में आज 180 कोरोना पाॅजीटिव ,109 पुरूष 71 महिलाएं संक्रमित

जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव, जिले में 183 लोग पॉजीटिव

जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव, जिले में 183 लोग पॉजीटिव

होशंगाबाद। होशंगाबाद में कोरोना अपना दायरा तेजी से बढ़ाता जा रहा है। जिले में शुक्रवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद से उनसे संपर्क में आने वाले कार्यकर्ता अपनी जांच करा रहे है। इसके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने अपने संपर्क में आए लोगों को खुद को आइसोलेट करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना के 180 पाॅजीटिव मरीज पाए गए है । आज 180 कोविड पाॅजीटिव मरीजों में इटारसी मे 20, होशंगाबाद में 79, डोलरिया ब्लॉक में 11, केसला ब्लॉक में 13 ,बाबई ब्लॉक में 6, पिपरिया ब्लॉक में 18, बनखेड़ी ब्लॉक में 11एवं सिवनीमालवा ब्लॉक में 22, हैं ।आज 17 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं, जिले में कुल कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 670 हो गई है। जिला अस्पताल होशंगाबाद में 8, इटारसी अस्पताल में 7 और पिपरिया अस्पताल में 1 , जिले से बाहर की संस्थाओं में 5 तथा शेष 649 होमआइसोलेशन में है। कोविड जांच हेतु 1028 सेम्पल भेजे गए हैं।
गुरुवार को 1443 नागरिकों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड ने बताया कि 20 जनवरी गुरूवार को जिले में 114 टीकाकरण केन्द्रों पर कुल 1443 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया।जिसमें 10 जनवरी से प्रारंभ हुए प्रिकॉशन डोज में आज कुल 341 डोज लगे जिसमें हेल्थ, फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के कोमार्बिड नागरिक भी शामिल हैं। हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों ने उत्साह के साथ प्रिकॉशन डोज लिया तथा 60 प्लस आयु के नागरिकों ने भी चिकित्सक की सलाह के उपरांत वैक्सीनेशन कराया। 15 से 18 वर्ष आयु के 896 बच्चों का टीकाकरण हुआ। साथ ही सेकंड डोज के डयू 206 नागरिकों ने अपना सुरक्षाकवच पूर्ण किया। मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि जिले में 20 जनवरी की शाम तक कुल 18,64,002 कोविड डोज़ लगे हैं। जिनमे प्रथम डोज़ 9,65,147 सेकण्ड डोज़ 8,90,915 तथा 7940 प्रिकॉशन डोज लगे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो