scriptएमजीएम कॉलेज में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता | District level competition in MGM College | Patrika News

एमजीएम कॉलेज में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता

locationहोशंगाबादPublished: Sep 21, 2018 10:26:31 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

पक्ष में होशंगाबाद के बैरागी, विपक्ष में इटारसी की शिखा बनी विजेता

District level competition in MGM College

District level competition

इटारसी. शासकीय एमजीएम कॉलेज में जिलास्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज चौरे, प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. राकेश मेहता मौजूद थीं। इस प्रतियोगिता में २० प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे।
वाद विवाद का विषय ‘प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाना पर्यावरण सुरक्षा का एक मात्र विकल्प हैÓ रखा गया था। पक्ष में नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के देवांश बैरागी प्रथम, एमजीएम कॉलेज इटारसी की ऋचा कौर और शासकीय गृह विज्ञान होशंगाबाद की यशोधरा राय दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान एमजीएम कॉलेज इटारसी की श्वेता ङ्क्षसह रहीं। विपक्ष में एमजीएम कॉलेज इटारसी शिखा नागर प्रथम, शासकीय पीजी कॉलेज पिपरिया की शबा अख्तर द्वितीय और शा. गृहविज्ञान कॉलेज की शालिनी यादव तीसरे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पत्रकार शिव भारद्वाज, अधिवक्ता आरके तिवारी, जीनियस प्लानेट स्कूल के प्राचार्य विशाल शुक्ला एवं टीम मैनेजर डॉ. विनोद कृष्णा मौजूद थे।

एक हजार मीटर दौड़ में गुजरे बने विजेता
वर्धमान हॉस्टल के खिलाड़ी फुटबॉल में चयनित
इटारसी. मुख्यमंत्री कप ट्रॉफी के अंतर्गत विभिन्न खेलों के लिए विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जिले भर से खिलाड़ी शामिल हुए। वर्धमान पब्लिक स्कूल हॉस्टल के विद्यार्थी अनुपम गुजरे 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विजेता बने, इसी तरह 200 मीटर दौड़ में आर्यमन देवलिया द्वितीय, कराटे प्रतियोगिता में अभिराज आर्य तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रयियोगिता में फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रशांत कठोतिया, मयंक महाले एवं आयुष दास का चयन हुआ है। ये सभी विद्यार्थी अभी विकासखंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। अब इन खिलाडिय़ों को जिलास्तरीय मुख्यमंत्री कप के लिए खेलने का मौका मिलेगा। संस्था संचालक प्रशांत जैन ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ खेल गतिविधि भी आवश्यक होती हैं जिससे बच्चे का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है एवं वर्तमान में खेलों में भी अच्छे भविष्य की संभावना हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो