scriptहकीकत: जो वोटर नहीं वो क्यों कोस रहें है जनप्रतिनिधियों को, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने | don't talk wrong about political parties | Patrika News
होशंगाबाद

हकीकत: जो वोटर नहीं वो क्यों कोस रहें है जनप्रतिनिधियों को, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

इलाके में लोग अपने गांव की गुवाड़ या घर की बाखळ में या फिर शहर के नुक्कड़ या चौराहे पर दो या दो अधिक शख्स मिलकर राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों को कोसते हैं।

होशंगाबादFeb 22, 2017 / 04:30 pm

सोनाक्षी जैन

जिले में व्यस्क बीस लाख पार लेकिन हकीकत यह है कि वे लोग कोस रहे हैं जिनके वोट तक नहीं है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किया है। इन आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इलाके की छह विधानसभा क्षेत्रों में चालीस प्रतिशत एेसे लोग हैं, जिनका वोट तक नहीं बना है। जिला निर्वाचन विभाग की अनुसार इस वर्ष 2017 में जिले में व्यस्कों की संख्या बीस लाख पार हो गई है लेकिन वोटर महज साढ़े बारह लाख तक बने हुए हैं।


बदल जाएंगे समीकरण 

जिले में छह विधानसभाएं सादुलशहर, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर और अनूपगढ़ है, इनमें 16 जनवरी 2017 तक बने वोटरों की संख्या औसतन 60 प्रतिशत है, इस रिपोर्ट के अनुसार एेसे चालीस प्रतिशत लोग एेसे है जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। वंचित वोटरों की संख्या 8 लाख 33 हजार 587 अनुमानित है। इन लोगों के वोटर बने तो जिले की छह विधानसभाओं में राजनीतिक समीकरण एकाएक बदल जाएंगे। 


सबसे कम सूरतगढ़ विधानसभा में वोटर 

जनसंख्या के मुकाबले प्रत्येक विधानसभा में वोटरों की संख्या का तुलनात्मक अध्ययन जिला निर्वाचन विभाग ने किया है। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सूरतगढ़ विधानसभा में जनसंख्या के मुकाबले कम वोटर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सूरतगढ़ विधानसभा में कुल जनसंख्या 3 लाख 75 हजार 220 है। इसमें 2 लाख 261 पुरुष है और 1 लाख 74 हजार 959 महिलाओं की संख्या है। 


इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या जनसंख्या के मुकाबले महज 55.92 प्रतिशत है। यहां वोटर कुल 2 लाख 9 हजार 823 है, इसमें 1 लाख 12 हजार 162 पुरुष मतदाता और 97 हजार 661 महिला मतदाता है। इस विधानसभा एरिया में 1 लाख 65 हजार 397 लोग एेसे हंै, जिनके वोट बने ही नहीं है।

Home / Hoshangabad / हकीकत: जो वोटर नहीं वो क्यों कोस रहें है जनप्रतिनिधियों को, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो