script

ईमानदार ड्राइवर : सीएम के अपर सचिव का गुमा पर्स वापस लौटाया

locationहोशंगाबादPublished: Oct 20, 2020 08:40:21 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सीएम के अपर सचिव का गिरा पर्स मिलने पर वापस लौटाया..

driver.jpg

होशंगाबाद. होशंगाद के पचमढ़ी में रहने वाले एक ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ड्राइवर को एक पर्स लावारिस हालत में मिला था, पर्स में पैसों के साथ ही जरुरी कागजात भी थे। पर्स मिलने के बाद ड्राइवर ने पूरी ईमानदारी के साथ उसे पुलिस के सुपुर्द किया तो पता चला कि जो पर्स उसे मिला था वो सीएम शिवराज सिंह चौहान के अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव का है जो सोमवार की शाम को पचमढ़ी घूमने आए थे और इसी दौरान उनका पर्स धूपगढ़ इलाके में गिर गया था।

अपर सचिव ने की तारीफ, दिया इनाम
सीएम के अपर सचिव का पर्स ईमानदारी से वापस करने वाले ड्राइवर का नाम चांद मोहम्मद है जिन्हें लोग प्यार से चंदू भाई भी कहकर पुकारते हैं। चंदू भाई ने बताया कि उन्हें पर्स धूपगढ़ इलाके में पड़ा मिला था पर्स मिलने के बाद उन्होंने मौक पर ही रुककर काफी देर तक पर्स के मालिक का इंतजार किया कि शायद वो पर्स को ढूंढते हुए वहां आएं लेकिन काफी देर तक उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जिसका कि पर्स गिरा हो। इसके बाद उन्होंने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें पैसे और कागजात थे। पैसे और कागजात देखने के बाद चंदू भाई ने ईमानदारी के साथ आरआई सुनील के पास पहुंचे और उन्हें पर्स वापस किया। आरआई सुनील ने बताया कि पर्स अपर सचिव का है जो कि गुम हो गया था और उसे खोजने के लिए काफी प्रयास किए गए थे। पर्स मिलने की सूचना और चंदू भाई की ईमानदारी की बात जब आरआई सुनील दुबे ने अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव को फोन पर दी तो उन्होंने चंदू भाई का शुक्रिया अदा करते हुए उनकी ईमानदारी की तारीफ की और अपनी तरफ से तत्काल 2 हजार रुपए चंदू भाई को देने की बात भी आरआई सुनील दुबे से कही। अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव और आरआई सुनील दुबे ने ड्राइवर चांद मोहम्मद की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने पचमढ़ी का नाम रोशन किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो