script

इस बार पुस्तकों के अभाव में नहीं होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई, यह है कारण

locationहोशंगाबादPublished: Jun 30, 2019 12:58:10 pm

Submitted by:

sandeep nayak

95 व ९वीं से 12 वीं तक 82 प्रतिशत पुस्तकों का वितरण कर दिया, 31 जुलाई है लक्ष्य

Right to Education

Right to Education

होशंगाबाद। इस साल पुस्तकों के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। शिक्षा विभाग जुलाई माह के आखिर तक संभाग में साढ़े तेहर लाख विद्यार्थियों के हाथों में पुस्तक थमाने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें एक से आठवीं तक 4 लाख 60183 और नौवीं से 12वीं तक 8 लाख 97 हजार 542 विद्यार्थियों को पुस्तकें बांटना है। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य ने बताया कि आठ दिन पहले तक 1 से 8 वीं तक 95 व 9 वीं से 12 वीं तक 82 प्रतिशत पुस्तकों का वितररण कर दिया है। जबकि अभी एक माह बाकी है। जेडी एस.के त्रिपाठी ने बताया की जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 24 जून से ही पुस्तक वितरण शुरू किया था। अभी तक 97 प्रतिशत बुक्स आ चुकी हैं।
पिछले सत्र में हुई देरी
पिछले सत्र में चुनाव की वजह से पाठ्य सामग्री के वितरण में देरी हुई थी। इस बार लक्ष्य से पहले यह काम पूरा किया जाएगा।
यह रहे आंकड़े
एक से 8 वीं तक
हाश्ेांगाबाद- 83285
बैतूल- 3 लाख 23 हजार 998
हरदा- 52 हजार 390
9 से 12 वीं तक
होशंगाबाद- 2 लाख 77 हजार 510
हरदा- 1 लाख 18 हजार 777
बैतूल- 5 लाख 12 हजार 55
9 वीं व 11 वीं की पूरक परीक्षा 1 से
होशंगाबाद. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंड्री विद्यालय की पूरक परीक्षा 1 से 10 जुलाई तक होगी। 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा 3 से 12 जुलाई तक होगी। परीक्षा की सामग्री शनिवार को ब्लॉक स्तर पर एसएनजी स्कूल में बांटी गई। शिक्षा विभाग के अरविंद तिवारी ने बताया कि सातों ब्लॉक में 729 बच्चें पूरक की श्रेणी में रहे।
यह रहा टाइम टेबिल
हायर सेकेड्री पूरक परीक्षा
(कक्षा 11 वीं)
सोमवार- 1 जुलाई- कक्षा 11 वीं के समस्त विषय
हाई स्कूल पूरक परीक्षा (कक्षा 9 वीं)
मंगलवार- 2 जुलाई- सामाजिक विज्ञान
बुधवार- 3 जुलाई- विशिष्ठ भाषा हिंदी/अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत
गुरूवार- 4 जुलाई- तृतीय भाषा
शुक्रवार- 5 जुलाई- विज्ञान
शनिवार- 6 जुलाई- द्वितीय व तृतीय सामान्य भाषा हिंदी
सोमवार- 8 जुलाई- पेंटिग (मूकबधिर छात्राओं के लिए) म्यूजिक (दृष्टिहीन छात्रों के लिए)
मंगलवार- 9 जुलाई- नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फेमवर्क फॉर वोकेशनल एजुकेशन
बुधवार- 10 जुलाई- अंग्रेजी

ट्रेंडिंग वीडियो