scriptअस्थिकलश के दर्शन कर हर आंख हुई नम, मानो बादल भी रो पड़े…. | Every eye was seen by the presence of osteoporosis .... | Patrika News

अस्थिकलश के दर्शन कर हर आंख हुई नम, मानो बादल भी रो पड़े….

locationहोशंगाबादPublished: Aug 23, 2018 10:05:55 pm

Submitted by:

govind chouhan

जन जन के प्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए भावुक हो उठा शहर

patrika

अस्थिकलश के दर्शन कर हर आंख हुई नम, मानो बादल भी रो पड़े….

माखननगर . पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार को माखननगर पहुंची। यात्रा ने जैसे ही नगर प्रवेश किया तो लोग भावुक हो गए। पूरा नगर उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। अस्थि कलश के दर्शन के लिए लोगों ने कभी धूप तो कभी बारिश के बीच घंटों खड़े रहकर इंतजार किया। कुठारिया से लेकर बस स्टैंड तक लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्पवर्षा की। सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे लोगों को दोपहर 12:30 बजे के बाद अस्थि कलश के दर्शन हुए। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी ने श्रद्धांजलि दी।
ये रहे मौजूद : यात्रा में मंत्री ओमप्रकाश धुवे्र्र, शरद जैन, प्रदेश मंत्री कन्हैयाराम रघुवंशी, नरेश दिवाकर, वीरेंद्र फौजदार, विधायक विजयपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष बगजमोहन गोठवाल, नप अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद यादव सहित अन्य शामिल रहे।
patrika
सोहागपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कलश कलश यात्रा गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सोहागपुर पहुंची। जहां नागरिकों ने नम आंखों से स्वर्गीय बाजपेयी के चित्र पर तथा अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित किए। अस्थि कलश के दर्शन का क्रम होशंगाबाद मार्ग स्थित शिव पार्वती मंदिर से प्रारंभ हुआ और नगर में दर्जनों स्थानों पर विभिन्न संगठनों व आमजनों ने कलश वाहन पर पुष्प वर्षा की। यात्रा में सांसद उदयप्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, विधायक विजयपाल सिंह तथा ठाकुरदास नागवंशी कलश वाहन में नजर आए, वहीं स्थानीय व्यापारियों, आमजनों, कांग्रेसियों आदि ने भी अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा की। कांग्रेस की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय की उपस्थिति में पुराने थाने के सामने कांग्रेसियों ने व वरिष्ठ नागरिकों राजेंद्र सिंह चौधरी, पं. मनमोहन मुदगल आदि ने भी बाजार में उपस्थित होकर पुष्प अर्पित किए। यात्रा में शामिल कांग्रेस प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल ने सोहागपुर अस्पताल अथवा कलमेशरा आईटीआई का नाम स्वर्गीय वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पटेल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि या तो अस्पताल या फिर आईटीआई का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा जाए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पिपरिया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार दोपहर पिपरिया पहुंची। सांसद, विधायक, भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी यात्रा में शामिल रहे। मंगलवारा चौक पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों ने कलश वाहन पर पुष्पवर्षा कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। यात्रा से पूर्व नवचेतना स्कूल के दो सैकड़ा छात्र-छात्राएं करीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग मंगलवारा चौक पर पुष्पवर्षा करने इंतजार में खड़े रहे। वन-वे ट्रॉफिक होने से कलश यात्रा के दौरान बीच सड़क पर कार्यक्रम होने से वाहनों का जाम लगता रहा। पुलिस और यातायात अमला यातायात व्यवस्था दुरस्त करने में लगा रहा। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार, एसडीओपी रणविजय सिंह, तहसीलदार प्रशासनिक अमला यात्रा के दौरान व्यवस्था में लगा रहा। पिपरिया से करीब ४ बजे कलश यात्रा रवाना हुई।
बनखेड़ी. गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा बनखेड़ी पहुंची। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुर दास नागवंशी, हेमराज मुख्त्यार, धीरु तिवारी, सुरेन्द्र साहू, मेहरबान पटेल, संजय जैन आदि उपस्थित रहे। अस्थि कलश यात्रा बाद में गाडरवारा रवाना हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो