ऐसा गेहूं खरीदा... इसलिए हुआ रिजेक्ट-
खरीदी करने वाली सोसाइटियों द्वारा एफएक्यू के मापदंडों को दरकिनार करके खरीदी की गई। जो गेहूं रिजेक्ट किया गया उनमें छोटे व टूटे दाने, गेहूं में मिट्टी अधिक, पुराना गेहूं शामिल हैं। इसी वजह से जांच के बाद दस सोसाइटियों का 13 हजार 262 क्विंटल गेहूं रिजेक्ट किया गया।
खरीदी करने वाली सोसाइटियों द्वारा एफएक्यू के मापदंडों को दरकिनार करके खरीदी की गई। जो गेहूं रिजेक्ट किया गया उनमें छोटे व टूटे दाने, गेहूं में मिट्टी अधिक, पुराना गेहूं शामिल हैं। इसी वजह से जांच के बाद दस सोसाइटियों का 13 हजार 262 क्विंटल गेहूं रिजेक्ट किया गया।
23 हजार से अधिक किसानों से हुई खरीदी-
जिले में 204 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। यहां जिले भर के 23 हजार 380 किसान अपनी उपज बेच चुके हैं। जिले में अब तक 24 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। जिनमें से वेयरहाउसों में 1 लाख 39 हजार 602 क्विंटल गेहंू अप्रूवल के बाद जमा किया गया है।
जिले में 204 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। यहां जिले भर के 23 हजार 380 किसान अपनी उपज बेच चुके हैं। जिले में अब तक 24 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। जिनमें से वेयरहाउसों में 1 लाख 39 हजार 602 क्विंटल गेहंू अप्रूवल के बाद जमा किया गया है।
फैक्ट फाइल...
कुल खरीदी की मात्रा- 24 लाख 65 हजार 895.86 क्विंटल
कुल देय भुगतान - 496 करोड़ 87 लाख 75 हजार 446 रुपए
रिजेक्ट मात्रा - 13 हजार 262 क्विंटल
रिजेक्ट मात्रा का मूल्य - 2 करोड़ 67 लाख 22 हजार 930 रुपए
वेयरहाउसों में जमा किया गया गेहूं - 1 लाख 39 हजार 602 क्विंटल
कुल खरीदी की मात्रा- 24 लाख 65 हजार 895.86 क्विंटल
कुल देय भुगतान - 496 करोड़ 87 लाख 75 हजार 446 रुपए
रिजेक्ट मात्रा - 13 हजार 262 क्विंटल
रिजेक्ट मात्रा का मूल्य - 2 करोड़ 67 लाख 22 हजार 930 रुपए
वेयरहाउसों में जमा किया गया गेहूं - 1 लाख 39 हजार 602 क्विंटल
इन केंद्रों का रिजेक्ट हुआ गेहूं-
सेवा सहकारी समिति कोठरा श्रीनाथ वेयरहाउस ठेठी केंद्र- 5277
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पथरौटा - 379.5
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केसला - 190
वृहताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी मंडी - 480
सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी साइलो - 1580
सरस्वती आजीविका स्व सहायता समूह बुधवाड़ा - 1817.5
सेवा सहकारी समिति करनपुर सोहागपुर उपमंडी - 670
वृहताकार सेवा सहकारी समिति डोलरिया - 190
वृहताकार सेवा सहकारी समिति रमपुरा -2438
गणेश आजीविका स्व सहायता समूह समौन - 240
(नोट - रिजेक्ट किए गए गेहूं की मात्रा क्विंटल में।)
सेवा सहकारी समिति कोठरा श्रीनाथ वेयरहाउस ठेठी केंद्र- 5277
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पथरौटा - 379.5
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केसला - 190
वृहताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी मंडी - 480
सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी साइलो - 1580
सरस्वती आजीविका स्व सहायता समूह बुधवाड़ा - 1817.5
सेवा सहकारी समिति करनपुर सोहागपुर उपमंडी - 670
वृहताकार सेवा सहकारी समिति डोलरिया - 190
वृहताकार सेवा सहकारी समिति रमपुरा -2438
गणेश आजीविका स्व सहायता समूह समौन - 240
(नोट - रिजेक्ट किए गए गेहूं की मात्रा क्विंटल में।)
सीधी बात/-नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर
सवाल : खरीदी केंद्रों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी किन्हें दी गई है?
जबाव : सभी एसडीएम को खरीदी केंद्रों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।
सवाल : मॉनीटरिंग के बावजूद सोसाइटियों में नॉन एफएक्यू गेहूं खरीदा गया?
जबाव : एफसीआई ने जो गेहूं रिजेक्ट किया है। उसे वापस अपग्रेड करके सोसाइटियों द्वारा भेजा जा रहा है।
सवाल : खरीदी केंद्रों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी किन्हें दी गई है?
जबाव : सभी एसडीएम को खरीदी केंद्रों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।
सवाल : मॉनीटरिंग के बावजूद सोसाइटियों में नॉन एफएक्यू गेहूं खरीदा गया?
जबाव : एफसीआई ने जो गेहूं रिजेक्ट किया है। उसे वापस अपग्रेड करके सोसाइटियों द्वारा भेजा जा रहा है।