scriptविकलांगों के लिए ट्रेनों में लगाए जा रहे सुविधायुक्त कोच, यात्रियों को राहत | Facilitated coaches being installed in trains for disabled, relief to | Patrika News

विकलांगों के लिए ट्रेनों में लगाए जा रहे सुविधायुक्त कोच, यात्रियों को राहत

locationहोशंगाबादPublished: Jan 14, 2022 08:15:25 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

नए कोच में सुविधा के लिए दरवाजे और शौचालय सहित किए गए कई बदलाव

Train Ticket Cancellation: ट्रेन टिकट कैंसिल कराने से पहले ज़रूर जान लीजिए ये नियम

Train Ticket Cancellation: ट्रेन टिकट कैंसिल कराने से पहले ज़रूर जान लीजिए ये नियम

राहत : विकलांगों के लिए ट्रेनों में लगाए जा रहे सुविधायुक्त कोच, यात्रियों को राहत
-नए कोच में सुविधा के लिए दरवाजे और शौचालय सहित किए गए कई बदलाव
होशंगाबाद
रेल के सफर में विकलांग यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से एसएलआरडी नए कोच बनाए गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे की छह ट्रेनों में फिलहाल यह सुविधाजनक कोच लगा दिए गए हैं। इनमें दो ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, बनखेड़ी और बैतूल से होकर गुजरने वाली हैं। नए सुविधाजनक कोचों की वजह से विकलांग यात्रियों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। रेलवे ने एलएचबी रैक वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं में विशेषकर दिव्यांगजन और व्हीलचेयर वाले यात्रियों ने लिए एसएलआरडी (सेकंड क्लास कम लगेज कम गार्ड यान और डिसेबल कंपार्टमेंट) कोच में चढऩे व उतरने की बेहतर व्यवस्था की है।
कोच में यह किया बदलाव-
एसएलआरडी में दिव्यांगजनों व व्हीलचेयर वाले यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप उपयुक्त रूप से डिजाइन किए गए कोच और शौचालय उपलब्ध किये गए हैं। इन कोचों में व्हीलचेयर से आसानी से पहुंचने के लिए व्यापक प्रवेश द्वार, चौड़ी बर्थ, चौड़े कंपार्टमेंट, बडे शौचालय और शौचालय के आवागमन के लिए उचित दरवाजे उपलब्ध हैं। शौचालय के अंदर कम ऊंचाई पर वॉश बेसिन और दर्पण भी लगाया गया है। इसके अलावा दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर के लिए लॉकिंग व्यवस्था भी उपलब्ध है।
इन ट्रेनों में लगाए गए नए कोच-
-12121/12122 जबलपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति
-12160/12159 जबलपुर-अमरावती
-12189/12190 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस
-22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
-12155/12156 रानी कमलापति निजामुद्दीन एक्सप्रेस
-12061/12062 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस

इनका कहना है…
यात्री सुविधाओं में निरंतर बेहतरी के प्रयास किए जा रहे हैं। विकलांग यात्रियों के लिए सुविधायुक्त कोच बनाए जा रहे हैं। जिन्हें ट्रेनों में लगाकर सुविधा प्रदान की जा रही है।
-राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ
राहत : विकलांगों के लिए ट्रेनों में लगाए जा रहे सुविधायुक्त कोच, यात्रियों को राहत
-नए कोच में सुविधा के लिए दरवाजे और शौचालय सहित किए गए कई बदलावराहत : विकलांगों के लिए ट्रेनों में लगाए जा रहे सुविधायुक्त कोच, यात्रियों को राहत
-नए कोच में सुविधा के लिए दरवाजे और शौचालय सहित किए गए कई बदलाव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो