script

फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसान कर रहा था यह काम, हो गई मौत

locationहोशंगाबादPublished: May 21, 2019 01:30:20 pm

Submitted by:

sandeep nayak

होशंगााद के अजनेरी गांव का मामला

farmar death in piprya hoshangabad

फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसान कर रहा था यह काम, हो गई मौत

पिपरिया/सुहागपुर। हर किसान चाहता है कि उसकी फसल की पैदावार अच्छी हो। इसके लिए वह हरसंभव उपाए भी करते हैं। लेकिन ऐसा करना एक किसान के लिए महंगा पड़ गया। दरअसल अज़नेरी गांव में 20 मई की शाम मूंग की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करते एक किसान जहरीली दवा के प्रभाव में आ गया जिससे वह गंभीर अस्वस्थ हो गया। घर पहुंचने पर परिजनों को बताया परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर पिपरिया अस्पताल पहुंचे।प्राथमिक उपचार के बाद किसान को रेफर कर दिया गया लेकिन बीच मे ही उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मामला कायम कर सुहागपुर थाने केस डायरी रेफर की है। अजमेरी निवासी दशरथ कुशवाहा ने बताया खूबचंद कुशवाहा 35 साल उसका बड़ा बेटा है, खेत में मूंग फसल में दवा छिड़काव कर रहा था उसी दौरान जहरीली दवा के प्रभाव में आ गया गंभीर हालत में उसे पिपरिया अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। दशरथ ने बताया उसे निजी चिकित्सालय में दिखाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर केस सुहागपुर थाना रेफर कर दिया है। पिपरिया अस्पताल में सुबह पीएम के बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंपा गया। पिता दशरथ ने बताया खूबचंद के तीन बेटियां हैं एक बेटा है। खेती किसानी का काम उसी पर निर्भर था। मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। किसानों ने बताया बाजार में अमानक कीटनाशकों का धड़ल्ले से विक्रय होता है उसके पक्के बिल तक नहीं दिए जातेहै। कृषि विभाग की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान किसान की मौत के बाद उठ रहे हैं। कृषि विभाग का दायित्व होता है किसानों को खेत में कीटनाशक छिड़काव से पूर्व सुरक्षा के उपाय और उनका पालन करने के लिए जागरूक करना। ऐसा बिभाग की ओर से होता क्षेत्र में नजर नही आता । जानकारी के अभाव में अजमेरी के किसान की मौत बड़ा सवाल है। जहरीली दवा के प्रभाव से होना प्रारंभिक रूप में खूबचन्द की मृत्यु होना बताया जा रहा है। वहीं मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो