बिजली व्यवस्था बने इसलिए किसान ने दान की लाखों की जमीन
दान की जमीन पर बने बिजली सब स्टेशन से रौशन हुए गांव
चौतलाय उप केंद्र से एक दर्जन गांव को मिल रही बिजली, उपकेंद्र से किसानों को मिली सुविधा
होशंगाबाद
Published: May 23, 2022 12:30:43 pm
नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।
विधानसभा क्षेत्र में लोगों की बिजली की समस्या के समाधान के लिए विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग पर 8 उपविद्युत केंद्र का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव में डूडूगांव, बाइखेड़ी, हिरणखेड़ा, भीलटदेव, कोठरा, चौतलाय, अमलाडाडोंगर और रासी शामिल हैं। जिसमें ग्राम चौतलाए में स्वीकृत हुए, उप विद्युत केंद्र का काम पूरा हो गया है। केंद्र से बिजली सप्लाई भी शुरू हो गई है। जिससे वर्तमान में चौतलाय, धमासा, टेमलाकलां, गोंडीखरार, आगरा, वुंडाराकलां, हथनापुर, गवाड़ी, भेला और मकड़ाई आदि एक दर्जन गांव की बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो गई है।
किसान ने दान की थी जमीन
चौतलाय में उप विद्युत केंद्र स्वीकृत होने के बाद जमीन नहीं मिल रही थी। उप विद्युत केंद्र को बनाने के लिए किसान रामकिशोर मालवीय ने खेत में लगी गेहूं की हरी फसल को कटवाकर स्वयं की भूमि बिजली कंपनी को दान दी। ग्राम चौतलाय में वर्तमान में पहाड़मद, वनभूमि, चरनोई भूमि, तालाब, और खाली रास्ता कुल 125.812 हेक्टेयर शासकीय जमीन होने के बावजूद बिजली कंपनी को ग्राम में उपयुक्त जमीन नहीं मिलने के चलते पड़ोस के गांव वुंडाराकलां के किसान रामकशोर मालवीय ने बिजली व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वयं की भूमि बिजली कंपनी को देने का निर्णय लिया था।
किसानों को मिलेगी सुविधा
सब स्टेशन की वजह से अब किसानों की फसलों को सिंचाई के पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली मिलेगी। दानदाता रामकिशोर मालवीय ने बताया कि बिजली सब स्टेशन दूर होने के चलते साथ ही ज्यादा संख्या में गांव केंद्र से जुड़े होने के कारण सिंचाई के लिए किसानों को सिंचाई की मोटर चलाने के लिए कम वोल्टेज मिलता है। बार-बार बिजली गुल हो जाती है। जिससे समय पर सिंचाई नहीं हो पाती। पैदावार कम होती है। उपकेंद्र बनने से सभी किसानों को सुविधा मिलेगी।

बिजली व्यवस्था बने इसलिए किसान ने दान की लाखों की जमीन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
