scriptबंसल कॉलेज में रैगिंग, पहले कराया डांस फिर बस से उतारकर किया ऐसा हाल | first year student ragging in bansal college | Patrika News

बंसल कॉलेज में रैगिंग, पहले कराया डांस फिर बस से उतारकर किया ऐसा हाल

locationहोशंगाबादPublished: Oct 28, 2018 12:36:16 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

फ्रेशर पार्टी में डांस कराने के बाद घर लौटते समय 7-8 सीनियर छात्रों ने की मारपीट

first year student ragging in bansal college

बंसल कॉलेज में रैगिंग, पहले कराया डांस फिर बस से उतारकर किया ऐसा हाल

होशंगाबाद। रसूलिया के विक्रम नगर के छात्र मिथुन चौहान के साथ औबेदुल्लागंज के बसंल कॉलेज में फ्रेशर पार्टी में डांस कराने के बाद बस से घर लौटते समय उतारकर 7-8 सीनियर छात्रों ने बुरी तरह से पीटा। घायल मिथुन जैसे-तैसे बस से अपने साथी छात्रों के साथ शनिवार देर रात को घर लौटा। बड़ी बहन के साथ उसने देहात थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि छात्र का मेडिकल कराकर डायरी औबेदुल्लागंज थाना पहुंचाई जा रही है। घायल छात्र रैगिंग के बाद से दहशत में है। वह यहां के निजी अस्पताल में उपचार करा रहा है।
फस्र्ट इयर का छात्र है मिथुन चौहान
मूलत: डोबी बकतरा (जिला सीहोर) का निवासी छात्र मिथुन बीई इलेक्ट्रॉनिक्स का फस्र्ट इयर का छात्र है। वह यहां विक्रम नगर रसूलिया में बद्रीप्रसाद के मकान में बड़ी बहन के साथ किराए से रहकर जो औबेदुल्लागंज स्थित बसंल कॉलेज में रोजाना कॉलेज की बस ही होशंगाबाद से औबैदुल्लागंज पढऩे जाता है। पिछले 15 दिनों से उसके साथ सीनियर छात्र अजीब सा व्यवहार कर रहे थे। शनिवार को कॉलेज में शाम 4 बजे तक फ्रेशर पार्टी हुई, जिसमें सीनियर 7-8 छात्रों ने मिथुन से डांस कराया। इसके बाद सीनियरों ने रैगिंग की आड़ में उसको डराया-धमकाया।
सीनियरों ने बस से उतारकर की मारपीट
जैसे ही करीब शाम साढ़े 4 बजे मिथुन चौहान कॉलेज कैंपस से बाहर निकलकर होशंगाबाद आने बस बैठा। इसी बीच एक सीनियर छात्र बस के पास आकर मिथुन को उतारता है। पीछे से दूसरा सीनियर छात्र पीछे से उसके हाथ पकड़ लेता है। पहला सीनियर छात्र गाल पर चाटें मारता है। मिथुन छुड़ाने की कोशिश करता इसी बीच तीसरा सीनियर छात्र आकर बैल्ट से मारपीट शुरू कर देता है। चौथा सीनियर भी आकर मिथुन को जमीन पर पटक देता है। इसके बाद करीब 6-7 सीनियर छात्र मिलकर लात-घूंसों से जमकर मारपीट करते हैं। जिससे मिथुन घायल होकर बेहोश हो जाता है। कुछ छात्र मिथुन को डायरेक्टर के चेंबर में जाकर प्रबंधन को बताते हैं। उसका सिर, सोल्डर की मल्हम पट्टी, टांके व उपचार कराने के बाद बस से होशंगाबाद छोड़ा गया। घर आकर मिथुन ने बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी।
देर रात में देहात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई
घायल छात्र मिथुन को उसकी बड़ी बहन देहात थाना लेकर जाती है। टीआई पवार को समूचे घटनाक्रम की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आईजी-एसपी को भी इस घटना की जानकारी दी गई। घायल का मेडिकल कराया गया है। छात्र मिथुन ने मारपीट कनरे वाले आरोपी सीनियर छात्रों के नाम मिलन, तिलकराज, शुभम्, सौरभ व विनय आदि बताए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो