script

अब दुकानदार को प्रिंट कागज पर नाश्ता देना पड़ेगा भारी, जानें क्यों

locationहोशंगाबादPublished: Mar 18, 2019 10:11:52 pm

Submitted by:

sandeep nayak

ऐसा करने पर निरस्त होगा लाइसेंस

food department in hoshangabad latest news

अब दुकानदार को प्रिंट कागज पर नाश्ता देना पड़ेगा भारी, जानें क्यों

होशंगाबाद। खाद्य विभाग लोगों की सेहत को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गया है। कम से कम नए आदेश से तो यही लगता है। नए आदेश में चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वालों के लिए विभाग की तरफ से हिदायत दी गई है। इस हिसाब से दुकान संचालक के लिए प्रिंट कागज पर नाश्ता व खानपान सामग्री बेचना महंगा पड़ सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग अब जिले भर में चाय-नाश्ते की दुकान पर कार्रवाई करने जा रहा है। जांच के दौरान यदि प्रिंट कागज पर खानपान सामग्री बेचते पाए गए तो दुकान का लाइसेंस व पंजीयन तत्काल निरस्त किया जाएगा।
यह सामान बेचने का है चलन
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि प्रिंट कागज में खाद्य सामग्री समोसा, कचोरी, जलेबी इत्यादि नाश्ते की सामग्री रखकर सुबह होटल रेस्टोरेंट व रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर बेचे जाने का चलन है। छपाई युक्त केमिकल खाद्य सामग्री के साथ हमारे पेट में जाती है। जिससे इंफेक्शन हो सकता है और पेट संबंधी रोगों का सामना करना पड़ सकता है। लगातार इसी तरह प्रिंट कागज पर खाते रहने से कैंसर होने की संभावना भी रहती है।

ट्रेंडिंग वीडियो