scriptफाल्ट सुधारने, रीडिंग और बिल वितरण में लापरवाही करने वाले चार कर्मचारी सस्पेंड | Four employees suspended in fixing, reading and billing distribution S | Patrika News

फाल्ट सुधारने, रीडिंग और बिल वितरण में लापरवाही करने वाले चार कर्मचारी सस्पेंड

locationहोशंगाबादPublished: Apr 23, 2019 08:50:04 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

दो लाइनमेन और दो ठेका कर्मचारियों का किया गया सस्पेंड

Bijli

Bijli

होशंगाबाद. अघोषित बिजली कटौती और काम में लापरवाही पर बिजली कंपनी ने अब सख्ती की है। होशंगाबाद के चार बिजली कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें दो बिजली कंपनी के लाइनमेन और दो ठेका कर्मचारी शामिल हैं। बिजली कंपनी में कार्यरत लाइनमेन राजेंद्र राजपूत और महादेव कुमार को काम में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि दोनों लाइनमेन फाल्ट होने की सूचना मिलने के बाद भी समय पर अटेंड नहीं करते थे। जब फाल्ट सुधारने जाते थे तो लापरवाही से काम करके वापस आ जाते थे। जिससे कुछ देर बाद फिर फाल्ट हो जाता था। इसके अलावा ठेका कर्मचारी नीरज शर्मा और प्रांशु पाठक मीटर रीडिंग व बिल वितरण का काम करते थे। दोनों मीटर रीडिंग में लापरवाही कर रहे थे। रीडिंग कम दर्ज करने के एवज में उपभोक्ताओं से रुपए मांगने की शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा बिल उपभोक्ताओं के घर पहुंचाने की बजाय आस-पड़ौस के अन्य लागों को थमाकर आ जाते थे। इसी वजह से इन दो ठेका कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है।
इनका कहना है…
बिजली फाल्ट होने पर मेंटनेंस में बरती जा रही लापरवाही पर दो लाइनमेन और मीटर रीडिंग व बिल वितरण में गड़बड़ी करने वाले दो ठेका कर्मचारियों को सस्पेंड किया है।
-समीर शर्मा, उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी होशंगाबाद।
फाल्ट सुधारने, रीडिंग और बिल वितरण में लापरवाही करने वाले चार कर्मचारी सस्पेंड
-दो लाइनमेन और दो ठेका कर्मचारियों का किया गया सस्पेंड
होशंगाबाद. अघोषित बिजली कटौती और काम में लापरवाही पर बिजली कंपनी ने अब सख्ती की है। होशंगाबाद के चार बिजली कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें दो बिजली कंपनी के लाइनमेन और दो ठेका कर्मचारी शामिल हैं। बिजली कंपनी में कार्यरत लाइनमेन राजेंद्र राजपूत और महादेव कुमार को काम में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि दोनों लाइनमेन फाल्ट होने की सूचना मिलने के बाद भी समय पर अटेंड नहीं करते थे। जब फाल्ट सुधारने जाते थे तो लापरवाही से काम करके वापस आ जाते थे। जिससे कुछ देर बाद फिर फाल्ट हो जाता था। इसके अलावा ठेका कर्मचारी नीरज शर्मा और प्रांशु पाठक मीटर रीडिंग व बिल वितरण का काम करते थे। दोनों मीटर रीडिंग में लापरवाही कर रहे थे। रीडिंग कम दर्ज करने के एवज में उपभोक्ताओं से रुपए मांगने की शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा बिल उपभोक्ताओं के घर पहुंचाने की बजाय आस-पड़ौस के अन्य लागों को थमाकर आ जाते थे। इसी वजह से इन दो ठेका कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है।
इनका कहना है…
बिजली फाल्ट होने पर मेंटनेंस में बरती जा रही लापरवाही पर दो लाइनमेन और मीटर रीडिंग व बिल वितरण में गड़बड़ी करने वाले दो ठेका कर्मचारियों को सस्पेंड किया है।
-समीर शर्मा, उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी होशंगाबाद।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो