script

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने बैंक द्वारा राशि नहीं लौटाने के मामले में की लोकायुक्त एसपी से शिकायत

locationहोशंगाबादPublished: Sep 09, 2021 09:15:42 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और उनके परिजनों की बैंक नहीं लौटा रहा राशि

Freedom Fighter complains to Lokayukta SP

Freedom Fighter complains to Lokayukta SP

इटारसी। भोपाल से आये लोकायुक्त मनु व्यास के भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कैंप में जिले भर से की गई विभिन्न शिकायतों में इटारसी में सहारा इंडिया द्वारा 14 माह बीत जाने के पश्चात् भी एफडी की लाखों की राशि वापस नहीं देने का मामला भी सौंपा गया।
राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मूलचंद गिरोटिया उनके पुत्र आलोक गिरोटिया और पुत्रवधु का बरसों से माह माह कर जमा किया गया एफडी के रूप में पैसा जब परिपक्वता पर वापस मांगा गया तो लगभग 14 माह बीत जाने के बाद भी लाखों की राशि की वापसी के लिये एजेंट श्याम सुंदर शर्मा और मैनेजर देवराज पांडे द्वारा कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जा रहा। शिकायत में आलोक गिरोटिया को लोकायुक्त विशेष एसपी ने आश्वस्त् किया और बताया कि सहारा इंडिया के खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में भी कई शिकायतें हुई हैं। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और परिवार की राशि वापसी के इस मामले को भी आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में सौंपा जायेगा और जांच कराई जाएगी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने बैंक द्वारा राशि नहीं लौटाने के मामले में की लोकायुक्त एसपी से शिकायत
-स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और उनके परिजनों की बैंक नहीं लौटा रहा राशि
इटारसी। भोपाल से आये लोकायुक्त मनु व्यास के भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कैंप में जिले भर से की गई विभिन्न शिकायतों में इटारसी में सहारा इंडिया द्वारा 14 माह बीत जाने के पश्चात् भी एफडी की लाखों की राशि वापस नहीं देने का मामला भी सौंपा गया।
राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मूलचंद गिरोटिया उनके पुत्र आलोक गिरोटिया और पुत्रवधु का बरसों से माह माह कर जमा किया गया एफडी के रूप में पैसा जब परिपक्वता पर वापस मांगा गया तो लगभग 14 माह बीत जाने के बाद भी लाखों की राशि की वापसी के लिये एजेंट श्याम सुंदर शर्मा और मैनेजर देवराज पांडे द्वारा कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जा रहा। शिकायत में आलोक गिरोटिया को लोकायुक्त विशेष एसपी ने आश्वस्त् किया और बताया कि सहारा इंडिया के खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में भी कई शिकायतें हुई हैं। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और परिवार की राशि वापसी के इस मामले को भी आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में सौंपा जायेगा और जांच कराई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो