scriptगणेश उत्सव 2018 : इस मूर्तियों में है कुछ खास, पढ़ें पूरी खबर | ganesh utsav 2018 date in india | Patrika News

गणेश उत्सव 2018 : इस मूर्तियों में है कुछ खास, पढ़ें पूरी खबर

locationहोशंगाबादPublished: Aug 10, 2018 11:56:42 am

Submitted by:

sandeep nayak

नर्मदा की मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं की बढ़ी डिमांड

ganesh utsav 2018 date in india

Ganesh statues

होशंगाबाद. गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार शहर सहित आसपास के शहरों में मां नर्मदा की की माटी से बनीं मूर्तियों की विशेष मांग है। बुकिंग दो माह पहले से शुरू हो चुकी है। इसका कारण लोगों की मां नर्मदा से जुड़ी आस्था है। लंबे समय से बन रहीं इन मूर्तियों की मांग अब अधिक बढ़ गई है। 30 साल से गणेश प्रतिमा बना रहे मूर्तिकार राजेश प्रजापति बताते हैं कि वे लंबे समय से मूर्तियां बना रहे हैं। इसके पहले उनके पिताजी यही काम करते थे। लंबे समय से बन रहीं इन मूर्तियों की मांग अब अधिक बढ़ गई है।
वे बताते हैं कि मां नर्मदा की मिट्टी से बनी मूतियांे की डिमांड ज्यादा है। हर साल करीब ३०० से अधिक प्रतिमाएं बनाते हैं। जो खरीदने वालों के अनुसार डिजाइन की जाती है।
इनकी है अधिक मांग :
बाहुबली, महिसासुर मरदनी, रिद्धी सिद्धी, लवकुश, गरूण पर विराजमान, पंचमुखी हनुमान, तुलादान सहित मूसक की सवारी करते हुए भगवान गणेश की मूर्ति तैयार हैं। ज्यादातर लोग मूसक की सवारी करतीं हुई मूर्तियां पसंद कर रहे हैं। जिसकी कीमत 4000 से 20 हजार तक है।
यहां भेजी जा रहीं मूर्तियां :
डोलरिया, बैतूल, खातेगांव, कन्नोद, सिहोर, बरेली सहित अन्य शहरों में बांबे की तर्ज पर व्हाटसअप पर फोटो भेजकर बुकिंग की जा रही है।

विनायक चतुर्थी भाद्रपद महीने में
विनायक चतुर्थी भाद्रपद महीने में आती है, हालांकि विनायक चतुर्थी प्रत्येक महीने में आती है। भाद्रपद महीने की विनायक चतुर्थी को ‘गणेश चतुर्थीÓ कहा जाता है। गणेश चतुर्थी हिन्दूओं का अत्यधिक शुभ त्यौहार है जो कि सम्पूर्ण भारत सहित पूरे विश्व में मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है जो कि हिन्दूओं का अत्यधिक शुभ त्यौहार है, यह पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। ‘भगवान श्रीगणेशजीÓ समृद्धि, ज्ञान व अच्छे भाग्य के प्रतीक हैं। यह त्यौहार पूरे भारत में 11 दिन पूरे उत्साह व जुनून के साथ मनाया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो