scriptरुझान शुरु होते ही कांगेस ने मनाई खुशी, परिणाम आए तो बीजेपी ने की आतिशबाजी | GujaratHimanchal Pradesh Election Result 2017 Wining Party Celebration | Patrika News

रुझान शुरु होते ही कांगेस ने मनाई खुशी, परिणाम आए तो बीजेपी ने की आतिशबाजी

locationहोशंगाबादPublished: Dec 18, 2017 02:26:09 pm

Submitted by:

sandeep nayak

सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, मनाया जश्न
 

GujaratHimanchal Pradesh Election Result 2017 Wining Party Celebration

GujaratHimanchal Pradesh Election Result 2017 Wining Party Celebration

होशंगाबाद। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। सोमवार सुबह से शुरु हुई मतगणना के बाद से ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने परिणाम जानने की उत्सकुता देखी गई। शुरुआती रुझान जहां कांग्रेस के पक्ष में होने से कांग्रेसी उत्साहित दिखे वहीं जैसे-जैसे बीजेपी को बढ़त मिलती गई पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। इस दौरान मनोहर बड़ानी, प्रांशु राने,, प्रशन्न हर्णें, नागेंदर तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
GujaratHimanchal Pradesh Election Result 2017 Wining Party Celebration
मीनाक्षी चौक पर बांटी मिठाई
दोपहर करीब १२ बजे के बाद कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौक पर एकत्र हुए जहां सभी जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की अग्रिम बधाई दी।
GujaratHimanchal Pradesh Election Result 2017 Wining Party Celebration
पार्टी कार्यालय में खुशी का माहौल
भाजपा के शहर स्थित कार्यालय पर भी काफी गहमा-गहमी रही। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। पार्टी कार्यालय में ही सभी कार्यकर्ता परिणाम के रुझान देखते हुए नजर आए, वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी और नारेबाजी का दौर चलता रहा।
GujaratHimanchal Pradesh Election Result 2017 Wining Party Celebration
सतरस्ते पर भजन
शहर के सतरस्ते पर भजनों का आयोजन किया गया। यह आयोजन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की तरफ से रात से शुरु कर दिया गया था। शहर में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की तरफ से बीजेपी की जीत को लेकर एक दिन पहले ही होर्डिंग्स लगा दिए गए थे, जिसमें पार्टी को जीता हुए बताया था।
रुझानों ने भी सस्पेंस बढ़ाने का काम
टीवी पर आते शुरुआती रुझानों ने भी सस्पेंस बढ़ाने का काम किया। हिमाचल में भले ही शुरु से बीजेपी ने बढ़त बना ली थी पर गुजरात के प्रारंभिक रुझानों से तो भाजपाइयों की मानो सांसें ही थम गईं। शुरुआत में आए रुझान कांग्रेस के पक्ष में थे और कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक झूमने लगे थे लेकिन वक्त बीतते-बीततेे हालात पूरी तरह बदल गए और भाजपा फिर बहुमत के पास पहुंच गई। हिमाचल-गुजरात में जीत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चस्व कायम रखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो