scriptयुवा उत्सव में दिखे गुजराती और राजस्थानी रंग | Gujarati and Rajasthani colors seen in the youth festival | Patrika News

युवा उत्सव में दिखे गुजराती और राजस्थानी रंग

locationहोशंगाबादPublished: Sep 19, 2018 06:33:09 pm

Submitted by:

govind chouhan

जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ, एकल नृत्य स्पर्धा में इटारसी गल्र्स कॉलेज बना विजेता

patrika

युवा उत्सव में दिखे गुजराती और राजस्थानी रंग

होशंगाबाद. जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ मंगलवार को होम साइंस कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्राचार्य कामिनी जैन ने कहा कि युवा उत्सव का मंच प्रतिभाओं को देश के स्तर पर स्थापित करने वाला मंच है। उत्सव में जिले के १२ कॉलेज के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मंच पर राजस्थानी, गुजराती सहित अन्य देशों की पहचान को दर्शाने वाले नृत्यों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के निर्णायक साहित्यकार अशोक जमनानी, ज्योति मिश्रा एवं नीरज यादव रहे। जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित, सरस्वती पूजन के साथ किया। उत्सव में जिले के १२ कॉलेज के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मंच पर राजस्थानी, गुजराती सहित अन्य देशों की पहचान को दर्शाने वाले नृत्यों की प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विशिष्टि अतिथि अभाविप के संगठन मंत्री शिव भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि हंसराय, अध्यक्ष के रूप में जनभागीदारी सदस्य वंदना शर्मा, सिमरन कौर, ऊषा अग्रवाल, जनभागीदारी अध्यक्ष संध्या थापक, ज्योति जुनगुरे एवं सदस्यों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे। संचालन डॉ. श्रुति गोखले तथा आभार प्रदर्शन डॉ भारती दुबे ने किया।

ये रहे विजेता
प्रतियोगिता- महाविद्यालय- स्थान
एकल नृत्य- कन्या महाविद्यालय इटारसी- रिचा विश्वकर्मा प्रथम
सामूहिक नृत्य- होमसाइंस कॉलेज गरबा नृत्य- प्रथम
नॉनपरकुशन वादन- गृहविज्ञान महाविद्यालय- शैफाली राठौर
patrika
एकल नृत्य स्पर्धा में इटारसी गल्र्स कॉलेज बना विजेता
इटारसी. जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में हुआ। इस प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा ऋचा विश्वकर्मा ने एकल नृत्य (शास्त्रीय) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, समूह नृत्य में कविता चौहान एवं समूह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय काटूनिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बाबई में हुआ था इसमें महाविद्यालय की छात्रा नगमा सिद्धकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह शासकीय पीजी महाविद्यालय पिपरिया में आयोजित प्रश्रमंच में इटारसी कन्या कॉलेज की छात्रा अंजु अहिरवार, रक्षा चौधरी, शिखा नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो