scriptआधा दर्जन पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिए कांग्रेस से इस्तीफे | Half a dozen officials and members resign from Congress | Patrika News

आधा दर्जन पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिए कांग्रेस से इस्तीफे

locationहोशंगाबादPublished: Mar 12, 2020 11:45:13 am

Submitted by:

devendra awadhiya

पूर्व मंत्री सरताज ने भी कहा-सिंधिया के साथ रहेंगे, अभी नहीं दिया है कांग्रेस से इस्तीफा

आधा दर्जन पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिए कांग्रेस से इस्तीफे

आधा दर्जन पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिए कांग्रेस से इस्तीफे

होशंगाबाद. वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाने के बाद उनके समर्थकों ने भी अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफे दिए हैं। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने भी सिंधिया के साथ जाने के संकेत दिए हैं। हालांकि उन्होंने अभी कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है। होशंगाबाद जिले में सिंधिया समर्थक प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट राजेंद्र ठाकुर सहित उनके साथियों ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ा है। ठाकुर ने बताया कि हम सभी सिंधिया के साथ हैं। उनके मुताबिक इस्तीफे देने वालों में पार्षद व युवक कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश गोगले, सेवादल कोषाध्यक्ष आलोक जैन, विस प्रभारी आदित्य पाठक, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मेंद्र राठौड़, पचमढ़ी के पार्षद प्रशांत तिहोते सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के भी कांग्रेस से बगावत की चर्चाएं भी दिनभर सरगर्म रही। ज्ञात रहे कि सिंधिया के प्रयासों से ही उनके कट्टर समर्थक राजेंद्र ठाकुर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सरताज सिंह को चुनाव के पहले कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई थी। सरताज को होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन सरताज भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से चुनाव हार गए थे। इधर, पूर्व मंत्री सरताज सिंह का कहना है कि वे सिंधिया के साथ जा रहे हैं। गुरुवार को वे सिंधिया से मिलेंगे। इस दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देंगे।

पार्टी छोडऩे वालों का कांग्रेसियों ने जलाया पुतला

होशंगाबाद. पार्टी छोडऩे वाले पदाधिकारियों व सदस्यों का कांग्रेसजनों व एनएसयूआई ने बुधवार देर शाम को मुख्यबाजार स्थित हलवाई चौक पर पुतला जलाकर नारेबाजी की। सिंधिया के खिलाफ व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थन में नारे लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश सचिव रोहन जैन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय सैनी, युकां नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, नगर प्रभारी भूपेश थापक, विक्की मौर्य, मनीष उषरेटे, राजू सैनी, आफरीद खान, आयुष पांडे, मानस वर्मा सहित समस्त एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो