scriptHanuman jayanti: हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें ये एक उपाय, खुल जाएगा किस्मत का ताला | Hanuman jayanti par rashi ke anushar kare upay, khulenge kismt ka tala | Patrika News

Hanuman jayanti: हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें ये एक उपाय, खुल जाएगा किस्मत का ताला

locationहोशंगाबादPublished: Apr 18, 2019 07:25:27 pm

Submitted by:

poonam soni

जल्दी पढ़े कहीं आपकी राशि में तो नही अपार धन की प्राप्ति

hanuman jayanti

Hanuman jayanti: हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें ये एक उपाय, खुल जाएगा किस्मत का ताला

होशंगाबाद। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व आज मनाया जाएगा। आज के दिन की गई उपासना अधिक फलदायी होती है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान शिव की एकादश रूद्रावतार भगवान बजरंग बली का जन्म हुआ था। इसलिए इस तिथि को बेहद की खास माना जाता है। आचार्य सोमेश परसाई के अनुसार हिंदु नववर्ष के बाद पहली बार पूर्ण चंद्रमा के दर्शन भी होते हैं। उनका कहना है कि पूूर्णिमा हर महीने आती है। लेकिन पंचाग के अनुसार कुछ पूर्णिमा बहुत ही खास होती है। आचार्य के अनुसार आज के दिन राशि अनुसार उपाय करने से धन व अन्य कमी पूरी हो जाती है। व अधिक गुना फल मिलता है। तो आइए जानते है राशि के अनुसार बजरंग बली की पूजा का उपाय।
– चैत्र पूर्णिमा 2019 तिथि व मुहूर्त
– चैत्र पूर्णिमा 19 अप्रैल को रखने से होती है दिव्य फल की प्राप्ति
– पूर्णिमा तिथि आरंभ- 18 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट को होगा ।
– पूर्णिमा तिथि समाप्त- 19 अप्रैल को शाम 4 बजकर 41 मिनट पर होगा
यह रहीं राशियां
मेष राशि- एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें।
वृष राशि- रामचरितमानस के सुंदर-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं।
मिथुन राशि- रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं।
कर्क राशि- पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें।
सिंह राशि- रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं।
कन्या राशि- रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं।
तुला राशि- रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें।
वृश्चिक राशि- हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं।
धनु राशि- रामचरितमानस के अयोध्या-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं।
मकर राशि- रामचरितमानस के किष्किन्धा-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें।
कुंभ राशि- रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।
मीन राशि- हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमानजी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो