scriptHappy new year 2020: पर्यटन स्थल रहेंगे गुलजार, पिकनिक स्पॉट पर जमकर की पाटी | Happy new year 2020 celebration in hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

Happy new year 2020: पर्यटन स्थल रहेंगे गुलजार, पिकनिक स्पॉट पर जमकर की पाटी

देर रात तक होटल और रेस्टारेंट में चली न्यू इयर पार्टी

होशंगाबादJan 01, 2020 / 12:06 pm

poonam soni

Happy new year 2020: पर्यटन स्थल रहेंगे गुलजार, पिकनिक स्पॉट पर जमकर की पाटी

Happy new year 2020: पर्यटन स्थल रहेंगे गुलजार, पिकनिक स्पॉट पर जमकर की पाटी

होशंगाबाद। नए साल के स्वागत के लिए नर्मदांचल तैयार है। कोई पिकनिक स्पॉट पर जाकर नए साल की शुरूआत कर रहा है तो कोई मदिंर में भगवान के दर्शन कर। आम दिनों में गुलजार रहने वाले पिकनिक स्पॉट नर्मदा घाट, मढ़ई, तवा रिसोर्ट के साथ पचमढ़ी में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं कई जगहों पर देर रात तक नए साल के स्वागत में पार्टी चली।
युवाओं को भा रहा यह स्पॉट
शहर में स्थानीय जगहों की बात करें तो युवा और परिवार के साथ लोग आदमगढ़ पहाड़ी, सेठानी घाट, खर्राघाट पर पहुंचेंगे। यहां आने वाले पर्यटकों को मढ़ई में जंगल सफारी का रोमांच और तवा बांध में क्रूज की सैर के साथ नए साल की शुरूआत होगी। शहर सहित आसपास के लोगों का यह पसंदीदा जगह है। क्रूज और खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए ज्यादा संख्या में लोग यहां पर जुटते हैं।
सेल्फी स्पॉट आदमगढ़ पहाडिय़ा
हरियाली और पहाड़ी के बीच सर्दी की सुबह खुशनुमा होती है। यहां पुराने शैलचित्र होने के कारण यह जगह पिकनिक के लिए अच्छी मानी जाती है। इसलिए नए साल में यहां अच्छी खासी भीड़ जुटेगी। साल के आखरी दिन हिल स्टेशन पचमढ़ी बारिश में भीग गई फिर भी हजारों पर्यटक न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए जमें है। होटलों सहित चंपक, हाइलैंड होटल में प्रबंधन ने नए साल की पार्टी का प्रबंध किया। पचमढ़ी उत्सव स्थल पर निजी होटल संचालक ने पार्टी,डिनर की व्यवस्था की है

Home / Hoshangabad / Happy new year 2020: पर्यटन स्थल रहेंगे गुलजार, पिकनिक स्पॉट पर जमकर की पाटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो