scriptबैलगाड़ी से लायी गई उपज पहले खरीदने पर किसानों ने किया विरोध, बंद किया मंडी गेट | harda | Patrika News

बैलगाड़ी से लायी गई उपज पहले खरीदने पर किसानों ने किया विरोध, बंद किया मंडी गेट

locationहरदाPublished: Oct 22, 2019 11:27:47 pm

Submitted by:

pradeep sahu

शेड में ट्राली लेकर खड़े किसानों ने देरी पर नाराजगी जतायी

बैलगाड़ी से लायी गई उपज पहले खरीदने पर किसानों ने किया विरोध, बंद किया मंडी गेट

बैलगाड़ी से लायी गई उपज पहले खरीदने पर किसानों ने किया विरोध, बंद किया मंडी गेट

खिरकिया. मंडी में बैलगाड़ी से उपज बेचने आए किसानों की पहले उपज खरीदी पर टे्रक्टर ट्राली लेकर आए किसानों ने विरोध कर दिया। किसानों ने नाराज होकर कृषि उपज मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। मंडी प्रबंधन द्वारा पहले बैलगाड़ी से उपज बेचने के लिए आए किसानों की उपज नीलामी करायी जा रही थी। बैलगाड़ी से उपज की आवक अधिक होने पर समय अधिक लग गया। जिसके बाद शेड में ट्राली लेकर खड़े किसानों ने देरी पर नाराजगी जतायी एवं मंडी का मुख्य द्वार बंद कर दिया। जिससे कुछ देर मंडी का यातायात प्रभावित हुआ। बाद में मंडी कर्मचारियों ने मौके पर पहुचंकर किसानों को समझाइश दी एवं गेट खुलाया गया। इसके बाद ट्राली से लायी गई उपज की नीलामी प्रारंभ की गई। इस संबंध में खिरकिया कृषि उपज मंडी सचिव केडी अग्निहोत्री ने बताया कि बैलगाड़ी से लायी गई उपज की आवक अधिक होने पर खरीदी में कुछ देर हो रही जिससे किसान नाराज हो रहे थे। किसानों को समझाइस देकर नीलामी चालू कराई गई।
धूप नहीं मिलने से सोयाबीन और मक्का फसल पड़ रही सफेद

मसनगांव. बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। रिमझिम बारिश से जहां खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने लगा है वहीं कटकर घर आ चुकी फसल भी खराब होने लगी है। धूप नहीं निकलने से कटकर घर और खले में पड़ी सोयाबीन तथा मक्का की फसल को नुकसान हो रहा है। इलाके मेें 50 प्रतिशत से अधिक फसलों की कटाई हो चुकी है लेकिन जो फसल खेत में खड़ी है। वह कटने की स्थिती मे नहीं है। पहले से ही खेतों में नमी के कारण कटाई कार्य बंद था उस पर पिछले दिनों की बारिश ने और हालात खराब कर दिए हैं। अब किसान धूप निकलने का इंतजार किए बिना खेतों को साफ करने में लगे हैं। घर पर आ चुकी फसल गीली होने से खराब हो रही है। आगामी फसल बोने के लिए किसानों को खेत तैयार करने का समय नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना है कि चार माह तक की लंबी बारिश से खरीफ की फसलों का उत्पादन पिटने के बाद किसान अब रबी फसल की तैयारी में लगे हंै मगर अब तक खेत ही तैयार नहीं हो पाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो