scriptमरीजों की सहायता के लिए जिला अस्पताल में संचालित होगी हेल्पडेस्क | Helpdesk will be operated in the district hospital to help the patient | Patrika News

मरीजों की सहायता के लिए जिला अस्पताल में संचालित होगी हेल्पडेस्क

locationहोशंगाबादPublished: Sep 25, 2021 09:29:37 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

रेडक्रास समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

Patrika Logo

पत्रिका लोगो

होशंगाबाद। जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अब मदद के लिए हेल्पडेस्क का संचालन किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई जिला रेडक्रास प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में रेडक्रास समिति द्वारा क्रियान्वित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रुप से जिला जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में मरीजों व उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क संचालित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में आए मरीजों के परिजनों के भोजन की दीनदयाल रसोई से व्यवस्था की जाए। वाहन चालकों से संपर्क कर रेडक्रॉस के माध्यम से उचित दर पर शव वाहन चलाया जाए। नगरपालिका से समन्वय कर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में नेकी की दीवार का संचालन किया जाए। जिले में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, पुलिस विभाग की एक संयुक्त बैठक कर रक्तदान शिविर की कार्ययोजना तैयार कर नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। जिससे जिला चिकित्सालय में मरीजों को रक्त की पर्याप्त पूर्ति की जा सके।
मरीजों की सहायता के लिए जिला अस्पताल में संचालित होगी हेल्पडेस्क
रेडक्रास समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
होशंगाबाद। जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अब मदद के लिए हेल्पडेस्क का संचालन किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई जिला रेडक्रास प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में रेडक्रास समिति द्वारा क्रियान्वित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रुप से जिला जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में मरीजों व उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क संचालित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में आए मरीजों के परिजनों के भोजन की दीनदयाल रसोई से व्यवस्था की जाए। वाहन चालकों से संपर्क कर रेडक्रॉस के माध्यम से उचित दर पर शव वाहन चलाया जाए। नगरपालिका से समन्वय कर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में नेकी की दीवार का संचालन किया जाए। जिले में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, पुलिस विभाग की एक संयुक्त बैठक कर रक्तदान शिविर की कार्ययोजना तैयार कर नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। जिससे जिला चिकित्सालय में मरीजों को रक्त की पर्याप्त पूर्ति की जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो