scriptकॉमर्स और साइंस बन रहे स्टूडेंट्स की पसंद, प्रवेश के लिए रहेगा दबाव | Higher Education Department news | Patrika News
होशंगाबाद

कॉमर्स और साइंस बन रहे स्टूडेंट्स की पसंद, प्रवेश के लिए रहेगा दबाव

कॉलेज प्रबंधन के हाथ में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने के अधिकार

होशंगाबादJun 22, 2019 / 01:25 pm

sandeep nayak

patrika

Major reshuffle in education department

होशंगाबाद। उच्च शिक्षा विभाग में यूजी में प्रवेश के पहले चरण को लेकर सभी कॉलेज प्रबंधन ने तैयारियां कर ली हैं। इस साल भी छात्र-छात्राएं यूजी के प्रथम वर्ष में साइंस और कामर्स में प्रवेश चाह रहे हैं। जिले के अधिकांश छात्र-छात्राएं की पहली पसंद शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय नर्मदा कॉलेज होती है। एेसे में दोनों कॉलेज में अधिक प्रवेश के लिए दबाव होता है। लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ.कामिनी जैन ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के हाथ में १० प्रतिशत सीट बढ़ाने के अधिकार हैं। इसके बाद भी प्रवेश देने के लिए दोनों कॉलेजों में अधिक दबाव रहेगा।
नर्मदा और गृह विज्ञान कॉलेज में माहौल अच्छा
शासकीय नर्मदा कॉलेज जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है। बड़े शहर में नहीं जा पाने वाले छात्र-छात्राएं यहां प्रवेश के लिए प्रथमिकता देते हैं। एेसे में यहां प्रवेश का दबाव अधिक होता है। वहीं गल्र्स कॉलेज लड़कियों के लिए प्रवेश की पहली प्रथमिकता होती है। किसी निजी कॉलेज की तरह कैंपस, फेकल्टी और अनुसाशन कॉलेज को नंबर वन बनता है। कॉलेज कैंपस के आसपास सुरक्षा के इंतजाम होते हैं। जो कि कॉलेज को सुरक्षित बनाता है।

कहां कितनी सीटें प्रवेश के लिए
शासकीय नर्मदा कॉलेज
बीए 320
बीसीए 60
बीकॉम 350
बीकॉम कम्प्यूटर 200
बीएससी/बायोटेक/ जूलॉजी/ केमेस्ट्रि 30
बीएससी इंडेस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी 30
बीएससी सीबीजेड 60
बीएससी आईसी/मैथ्स/केमेस्ट्री 60
बीएससी पीसीएम 80
बीएससी सीएस मैथ्स/ फिजिक्स 150
बीएससी इलेक्ट्रीकल्स/मैथ्य/फिजिक्स 60
बीएससी आईटी / मैथ्य / फिजिक्स 30
शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय
बीए 375
कॉमर्स 150
बीसीए 60
होम साइंस 75
बायोटेक/बॉटनी/ केमेस्ट्री 40
बायोटेक/ बॉटनी/जूलॉजी 40
बॉटनी/केमेस्ट्री/ जूलॉजी 75
पीसीएम 75
क्लीनिकल न्यूट्रीशियन 50
कम्प्यूटर साइंस 100
कॉमर्स कम्प्यूटर एप्लिकेशन 120

&२७ जून को यूजी की जारी होने वाली लिस्ट के साथ छात्र-छात्राओं की मदद के लिए एक स्टॉफ की टीम को लगाया है। जिससे कॉलेज में आने वाले किसी को भी परेशानी न हो।
– डॉ.कामिनी जैन, प्राचार्य लीड कॉलेज होशंगाबाद
&मैंने पीसीएम प्रथम वर्ष के लिए आवेदन किया है, मैं होशंगाबाद के गल्र्स कॉलेज में प्रवेश चाहती हूं। गल्र्स कॉलेज लड़किया के लिए बेहतर है।
हर्षिता शर्मा, पास आउट सेंट मेरीज कॉवेंट स्कूल बनखेड़ी

Home / Hoshangabad / कॉमर्स और साइंस बन रहे स्टूडेंट्स की पसंद, प्रवेश के लिए रहेगा दबाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो