scriptबच्चों के साथ उनकी मां ने भी लिया प्रतियोगिता में लिया हिस्सा | His mother also took part in the competition with the children | Patrika News

बच्चों के साथ उनकी मां ने भी लिया प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

locationहोशंगाबादPublished: Oct 14, 2018 11:35:35 am

Submitted by:

pradeep sahu

सेंट जोसफ कांवेंट मेंं आयोजित किया गया वात्सल्य पर्व

His mother also took part in the competition with the children

बच्चों के साथ उनकी मां ने भी लिया प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

इटारसी. स्थानीय सेंट जोसफ कांवेंट विगत एक सप्ताह से चल रहे वात्सल्य पर्व के अंतर्गत शुक्रवार शाला प्रांगण में छात्र छात्राओं के साथ उनकी मां ने भी अपना योगदान दिया। बच्चों के साथ उनकी मां ने भी शाला परिसर में आयोजित वात्सल्य पर्व अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने हुनर दिखाए। शाला में वात्सल्य पर्व मां और बच्चे में आपसी प्रेम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
डांस प्रतियोगिता में प्रथम विनीता जैन-पलक जैन, द्वितीय खुशबू पटवा- मन्नत पटवा, तृतीय सिया सिंगवानी-रिशन सिंगवानी रहे। मेहंदी में प्रथम योगिता परदेशी-दर्शना परदेशी, द्वितीय शैली जैन शौर्य जैन, तृतीय सुमन साहू- सार्थक साहू, केक डेकोरेशन में प्रथम सुनीता गोठी-प्रणय गोठी, द्वितीय परिणिता अग्रवाल समर्थ अग्रवाल, तृतीय श्रृति अग्रवाल अंचल अग्रवाल रहे इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं पेपर बैग मेकिंग में प्रथम नैना पटेल-परिधि पटेल, द्वितीय जैनी परेरा-मिशेल परेरा, सोनाली राठी-हार्दिक राठी, गुलदस्ता सजाओं में प्रथम रिचा पहारिया-परेशी पहारिया, द्वितीय शल्विना भिंगारदिवे-प्राची भिगारदिवे, तृतीय कशिश चंदवानी- अंशिका चंदवानी, केससज्जा में प्रथम विभा दवे-अदिति दवेे, द्वितीय भावना रामचंदानी-अर्चिता रामचंदानी, तृतीय उमा चौधरी दिव्यानी चौधरी, ड्राय कुकिंग में प्रथम भाविका गुरबानी-टीना गुरबानी, द्वितीय सीमा मालवीया-श्रृष्टि मालवीया, तृतीय मनीषा गुरबानी-वंदना गुरबानी एवं रैंपवाक में कल्पना गौर-सोमी गौर, सीमा अग्रवाल-श्रेयाअग्रवाल, भारती जायसवाल-रिदिमा जायसवाल रहे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में शाला के पूर्व छात्र संघ के पारस जैन, मंजू ठाकुर, रेणुका दीक्षित, वर्जिनिया, मनीता सिद्धकी, अमिताभ बैस, किरण सिंह, कुमुद जायसवाल, विधि पचौरी, रिमी सिंग उपस्थित थे।
रंगोली में विजेता बनी आस्था
इटारसी. श्री शंकर मंदिर समिति इंगल चाल गांधीनगर में बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आस्था परूरिचा प्रथम, पृथ्वीरानी जुनानिया द्वितीय, गौरी जुनानिया तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार ज्योति भदौरिया, दिव्यांग एवं विक्की, प्राची भदौरिया, यशवनी सराठे को दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पूर्व डीईओ सीपी ठाकुर, उद्योगपति सुरेंद्र अरोरा, सेवानिवृत्त सैनिक ओमप्रकाश राठी, सत्येंद्र तिवारी, अखिलेश दुबे, सुरेंद्र तोमर, संत कुमार पांडे उपस्थित थे। इस दौरान जीपी दीक्षित, राजकुमार दुबे, विपिन शुक्ला, रेणु कोहली सहित अन्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो