scriptवह गांव, जहां बेटी के जन्म पर मनता है जश्न | hosangabad news: The village where celebrations are elaborate on the birth of daughter | Patrika News

वह गांव, जहां बेटी के जन्म पर मनता है जश्न

locationहोशंगाबादPublished: Aug 12, 2015 11:29:00 pm

कन्याभ्रूण
हत्या की खबरों के बीच ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा से एक सुखद खबर है। यहां किसी घर में
बालिका

hosangabad

hosangabad

सिवनीमालवा।कन्याभ्रूण हत्या की खबरों के बीच ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा से एक सुखद खबर है। यहां किसी घर में बालिका का जन्म होता है, तो पंचायत के सदस्य गणमान्य लोगों के साथ बालिका के घर जाकर खुशियां मनाते हैं।


यह अनोखी पहल हाल में ही हुई है। अब तक गांव की करीब आधा दर्जन नवजात बेटियों के घर खुशियों के ढोल-नगाड़े बज चुके हैं। सरपंच महेश परिहार ने बताया कि पंचायत स्तर पर इसकी शुरूआत की गई है। पंच-सरंपच सहित ग्रामीण नवजात के घर जाकर आशीर्वाद स्वरूप उसे उपहार भी भेंट करते हैं। इसमें बालिका को नए वस्त्र देने के साथ ही लोगों को मिठाई एवं बताशे बांटे जाते हैं।


वहीं बालिका के माता-पिता को तिलक लगाकर बधाई दी जाती है। गांव में अभी तक अभी गिरजाशंकर गौर, विष्णु लौवंशी, मकसूद खान, सरिता राकेश काजले के यहां बालिका जन्म पर ढोल बजाकर मिठाई एवं बताशे बांटे गए।

जनपद सदस्य अमित साध, सरपंच महेश परिहार, पंचायत सचिव अर्जुन राजपूत, सहायक सचिव अंकित गौर, उपसरपंच रामकृष्ण लौवंशी सहित अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव में नवजात बेटियों के घर खुखियां मनाई।

सुनील यादव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो