scriptडिप्टी कलेक्टर की जांच में शिक्षिका के पीटने का खुलासा, पढ़ाई से हटाया | hoshangabad hindi news | Patrika News
होशंगाबाद

डिप्टी कलेक्टर की जांच में शिक्षिका के पीटने का खुलासा, पढ़ाई से हटाया

छात्रावास की जांच का मामला, अधीक्षक से पहले ही छीन चुके प्रभार

होशंगाबादNov 15, 2019 / 11:34 am

sandeep nayak

होशंगाबाद/कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट ने सीनियर कन्या छात्रावास में जाकर छात्राओं की शिकायत पर जांच की। इस दौरान छात्रावास का निरीक्षण कर खामियां देखी और छात्राओं के बयान लिए। जांच में पता चला कि बाहर से आने वाली एक शिक्षिका छात्राओं के साथ मारपीट करती है। इस कारण उसे तत्काल पढ़ाई के काम से हटा दिया गया। इससे पूर्व अधीक्षका से भी प्रभार छीना जा चुका है। ज्ञात रहे कि आठ दिन पूर्व कलेक्टोरेट में चार घंटे तक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से मिलने के लिए बैठी रही छात्राओं ने अधीक्षक नीतू पर्ते की शिकायत के साथ छात्रावास में अव्यवस्थाएं बताई थी। जिस पर कलेक्टर ने दो दिन में टीम भेजकर जांच कराने का कहा था।
इनका कहना है
जांच पूरी कर ली है। बाहर से आने वाली शिक्षका के मारने का मामला सामने आया है। उसे पढ़ाने से मना कर दिया गया है। अधीक्षक और बच्चों से भी बात हुई है। रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर
बालिका छात्रावास की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर पहुंची थींं। क्या और किन बिंदुओं पर जांच की गई है वहीं बता सकती हैं।
चंद्रकांता सिंह, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो