scriptlok sabha election 2019 अपना सांसद चुनने उमड़े मतदाता, शाम 6 बजे तक 68.38 प्रतिशत मतदान | hoshangabad lok sabha election 2019 madhya pradesh live update | Patrika News

lok sabha election 2019 अपना सांसद चुनने उमड़े मतदाता, शाम 6 बजे तक 68.38 प्रतिशत मतदान

locationहोशंगाबादPublished: May 06, 2019 06:02:34 pm

Submitted by:

sandeep nayak

संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 3 हजार 756 मतदाता

hoshangabad election live

lok sabha election 2019 अपना सांसद चुनने के लिए सुबह से उमड़े मतदाता, लगी कतारें

होशंगाबाद। सुबह 6 बज मॉक पोल के बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान के लिए सुबह से ही केंद्रों के सामने लाइन लगने लगी है। वहीं कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए परेशानी का सामने करना पड़ा।
– कोठीबाजार के मददान केंद्र पर बुजुर्गों के लिए कोई बैठक व्यवस्था और छाया के इंतजाम नहीं हैं।
– कोठीबाजार मतदान 66, 68, 69 ,70 ओर 71 , पिछली बार विधानसभा चुनाव में इसे पिंक मतदान केंद्र बनाया था इस बार टेंट तक नहीं लगया धूप में खड़े होकर लाइन में अपना इंतजार करना पड़ रहा है।
– होशंगाबाद में दुल्हन दिव्या मालवीय ने किया मतदान।
– सोहागपुर में किन्नर ने किया मतदान।
– सोमलबाड़ा के लोग कर रहे चुनाव का बहिष्कार। लगभग 1400 मतदाता है। पुलिया निर्माण की मांग।
– नौ बजे होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिह ने किया मतदान।
– माता पूजन से पहले दुल्हन पहुंची मतदान करने, दुल्हे ने भी एक दिन पहले दिया वोट, देखें तस्वीरें
शहरवासियों में सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। दो घंटे में सुबह 9 बजे तक करीब 10.10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान को लेकर महिला, पुरुषों के साथ युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया। वहीं एक दुल्हन भी मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची। होशंगाबाद की दिव्या मालवीय का सोमवार को माता पूजन था। पूजन के पहले वह वोट देने पहुंची। दूसरी तरफ
– एक अन्य युवक मुकेश केवट ने भी शादी के एक दिन पहले अपने विवाह की रश्मों में से समय निकालकर मतदान किया। कोठी बाज़ार होशंगाबाद निवासी मुकेश केवट का कल विवाह है। विवाह की रस्मों के बीच समय निकालकर मुकेश वोट डालने पहुंचे।
– सुबह नौ बजे तक : होशंगाबाद में सबसे धीमा मतदान, सबसे अधिक नरसिहपुर में 15 से 16 फीसदी
– नरसिंहपुर में 14.40 , तेंदूखेडा में 14.96, गाडरवाडा में 13.45 उदयपुरा में 15, सिवनीमालवा में 12 होशंगाबाद में 10.16 सोहागपुर में 10 पिपरिया में 12.50 मतदान
update

10 बजे- होशंगाबाद 14.35 प्रतिशत रहा

11 बजे- होशंगाबाद 24.22 प्रतिशत रहा
11.30 बजे – 28.32

12बजे- 310.4 प्रतिशत रहा

03बजे- 55.0 प्रतिशत रहा

04 बजे- 59.14 प्रतिशत रहा
05 बजे- 60.35 प्रतिशत रहा

06 बजे- 68.38प्रतिशत रहा

आज शादी और मतदान केंद्र पर आकर डाला वोट ।
पिपरिया/ मतदान केंद्र 133 सर्रा में जसोदा पिता फागुलाल ने मतदान का महत्व समझते हुए अपना वोट दिया लोकतंत्र के महापर्व पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक जागरूकता का परिचय दिया । जसोदा ने बताया कि लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व है और सभी लोगो को अपने परिवार सहित वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आगे आना चाहिए ।
सोमलवाड़ा में चुनाव का बहिष्कर
इटारसी। मतदान के दौरान मतदाताओं की नाराजगी सामने आने लगी है। होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर एक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। बताया जाता है कि यहां पर हाइवे को सड़क से जोडऩे में लापरवाही होने पर यह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। सोमलवाड़ा गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। गांव में करीब 1400 मतदाताओं ने यहां पर नाराजगी जताते हुए बहिष्कार। बताया जाता है कि गांव के लोगों ने पिछले दिनों सोमलवाड़ा से हाइवे की सड़क को जोडऩे की मांग की थी, इस पुलिया के निर्माण में लापरवाही की गई है। जिस कारण ग्रामीणों ने मतदान के दिन नाराजगी जताई और मतदान से हाथ खींचे हैं। हलांकि इस मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वोटिंग करने की मांग कर रहे हैं
इधर एजेंट पर कार्रवाई की मांग
होशंगाबाद में विधानसभा क्रमांक १३७ के बूथ क्रमांक २२५ पर
पीठासीन अधिकारी की लापरवाही व निर्वाचन में लगे कर्मचारियों की मौजूदगी में बैठे भाजपा मतदान अभिकर्ता सन्मुखदास चेलानी सन्नी द्वारा मतदान केंद्र के अंदर से फ़ोटो वाट्सअप पर वायरल की। जिसकी शिकायत फोन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद ,सेक्टर मजिस्ट्रेट को मध्यप्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने की है व पीठासीन अधिकारी व भाजपा मतदान एजेंट पर कार्यवाही की मांग की है।
होशंगाबाद। सांसद के चुनाव को लेकर होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं में खूब रूझान दिखा। मतदान शुरू होने के पहले ही यहां मतदाताओं की कतारें लगना शुरू हो गई थी। गौरतलब है कि यहां कुल 17 लाख 3 हजार 756 मतदाता 2210 बूथों पर वोट डालेंगे। इसके पहले सुबह से महिला-पुरूष मतदाता अपना वोटर कार्ड लेकर मतदान केंद्र पहुंच गए थे। आपको बता दें कि होशंगाबाद-नरसिहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने शैलेंद्र दीवान को अपना प्रत्याशी बनाया है।
युवाओं की अमह भूमिका
इस संसदीय क्षेत्र में युवाओं की भूमिका अहम रहने वाली है। क्योंकि अकेले होशंगाबाद जिले में ही इस बार 28 हजार 462 नव मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 15 हजार 709 युवक व 12 हजार 753 युवतियां हैं। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में 2210 बूथों पर 17 लाख 3 हजार 756 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 8 लाख 95 हजार 775 पुरुष व 8 लाख 7 हजार 918 महिला मतदाता 63 थर्ड जेंडर शामिल हैं। मतदान की सुरक्षा के लिए जिले में करीब तीन हजार जवान तैनात किए गए हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों में विशेष सशस्त्र बल निगरानी करेंगे।
 

hoshangabad election live
मतदान के लिए जाएं तो रखें ध्यान
मतदान के लिए घर से निकलते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। ताकि अपके लिए मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए अपने जरूरी दस्तावेज साथ में रखें।
यह दस्तावेज हैं जरूरी
बूथ पर निम्न दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी, फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, बैंक-डाकघर की पासबुक, स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय-राज्य सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कार्यालयों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, सांसद, विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र दिखा कर मतदान किया जा सकेगा।
hoshangabad election live
कहां कितने पुरुष-महिला मतदाता
नरसिंहपुर विस में 113594 पुरुष, 106016 महिला मतदाता, तेंदूखेड़ा में 91463 पुरुष, 82694 महिला, गाडरवारा में 103326 पुरुष, 92485 महिला, सिवनीमालवा में 119705 पुुरुष, 108929 महिला, होशंगाबाद में 112333 पुुरुष, 104151 महिला, सोहागपुर में 119622 पुरुष, 106088 महिला, पिपरिया में 112663 पुरुष, 101162 महिला, उदयपुरा में 123069 पुरुष, 106393 महिला मतदाता हैं।
hoshangabad election live
2250 मतदान केंद्रों पर मतदान
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 6 मई को 2250 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसमें नरसिंहपुर में 281, तेंदूखेडा में 224, गाडरवारा में 238 तथा उदयपुरा में 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। होशंगाबाद जिले के अंतर्गत सिवनीमालवा में 318, होशंगाबाद में 261, सोहागपुर में 306 तथा पिपरिया में 312 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। होशंगाबाद जिले की चारों विधानसभाओं में 20-20 तथा कुल 80 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा एवं एक-एक मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो