script

मंडी स्टाफ के लिए परिसर में बनेंगे आवास

locationहोशंगाबादPublished: Sep 01, 2018 05:55:02 pm

Submitted by:

govind chouhan

मंडी की साधारण बैठक में आय-व्यय का अनुमोदन सहित विभिन्न प्रस्तावों पर की चर्चा

patrika

मंडी स्टाफ के लिए परिसर में बनेंगे आवास निर्माण

सिवनीमालवा। कृषि उपज मंडी समिति बानापुरा की साधारण बैठक मंडी अध्यक्ष रामेश्वर पटेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस दौरान माह जुलाई की आय 7650453 रुपए और व्यय 24894519 रुपए का अनुमोदन किया गया। बैठक मे मंडी प्रागंण में निर्मित गोदाम, शापकम गोदाम, केन्टीन आदि की नीलामी नहीं होने से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दरों पर किराए पर देने की सहमति दी गई। कृषि मंडी समिति बानापुरा में पदस्थ कर्मचारियों के आवास निर्माण कराने जिसमें सचिव आवास और 9 कर्मचारियो के आवास की स्वीकृति दी गई। खरीफ सीजन को देखते हुए प्रागंण में नीलामी टोकन द्वारा नीलामी की कार्यवाही ट्राली शेड में नम्बरिग कराकर ट्रालियां व्यवस्थित तरीके से लगवाने के निर्देश दिये गये। मंडी मेें अवकाश दिवस द्वितीय शनिवार एवं चतुर्थ शनिवार बैक अवकाश के कारण प्रागंण में विक्रय बंद रहने तथा द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को कार्यालय बंद की स्वीकृति दी गई। मंडी प्रागंण में आरओ एवं वाटर कूलर भी स्वीकृत हुए। वही एक सितम्बर को कृषक विपणन पुरस्कार योजना का ड्रा दोपहर एक बजे से खोले जाने का निर्णय भी लिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, महेश गोयल उपाध्यक्ष, गौरीशंकर कुशवाहा, रामपाल रतिया, अशोक कुमार उईके, राजेन्द्र साध, बलराम रघुवंशी, निर्मला बाई यादव, बसकर बाई, संजय कुमार अग्रवाल, निर्भयसिंह कुमरे, मंडी सचिव प्रमोद कुमार मलिक मंडी सहित स्टाफ उपस्थित था।
इधर, हम्माली दर बढ़ाने पर नहीं हो सका निर्णय
पिपरिया. कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक एजेंडे का मुख्य बिंदू हम्माली दर बढ़ाने का मुददा शामिल रहा। पूर्व में हम्माल संघ ने मंडी समिति को मजदूरी बढ़ाने ज्ञापन सौंपा था। शुक्रवार को हम्माल संघ, तुलावटी, व्यापारी प्रतिनिधि, मंडी समिति सदस्य और अध्यक्ष के बीच मजदूरी दरों को लेकर विचार विमर्श किया गया। करीब दो घंटे चली बैठक में हम्माल संघ ने मजदूरी की दर तय करने पर अंतिम निर्णय नहीं ले सका। मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल ने सभी पक्षों को सुना और सर्वमान्य निर्णय के लिए प्रेरित किया लेकिन बात नहीं बनी। मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल, उपाध्यक्ष आशा शंकर रघुवंशी, प्रेमबाई आम्रवंशी, मनोहर पटेल, मुकेश रघुवंशी, कल्याणसिंह पटेल, व्यापारीसंघ के प्रतिनिधि श्यामसुंदर हुरकट, अनिल जावंधिया, मनोहर दुदानी, मजदूर संघ के प्रतिनिधि हरिबाथरे, मैर्य, सतीश केवट,नर्मदा बाथरे,प्रदीप राय सहित अन्य उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो