script

INDIAN RAILWAY इस रूट पर सफर करने वालों को रेलवे ने दिया

locationहोशंगाबादPublished: Jan 25, 2020 01:46:07 pm

Submitted by:

sandeep nayak

हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा

train.jpeg

Train

इटारसी/रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नित नए काम कर रही है। इस बार हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने विशेष तोहफा दिया है। इसके लिए रेलवे ने ट्रेन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों के लिए राहत मिलेगी।
रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 12720, 12719, 02731 और 02732 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस में दोनों तरफ के लिए 3 से 28 फरवरी तक एक तृतीय एसी कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने के बाद 01 सेंकड एसी, 07 थर्ड एसी, 09 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित 21 कोच हो जाएंगे। जयपुर-मैसूर परिवर्तित मार्ग से दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलूरु मण्डल के येलंहका-धर्मावरम स्टेशनों के मध्य राजनकुंती यार्ड में प्री-नॉन एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य करने के कारण गाड़ी संख्या 12976 और12975 जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गुंटकल- बेल्लरी, चिकजापुर जंक्शन- अरसीकेरी जंक्शन-हासन स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया गया हैै।
यह मिलेगा फायदा
इटारसी जंक्शन से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। ऐसे में कई बार वेटिंग होने के कारण उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब एक अतिरिक्त कोच बढऩे के बाद उनको इस परेशानी से निजात मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो