scriptवेतन चाहिए तो एप डाउनलोड करो | if teachers need salary must be Download the App | Patrika News

वेतन चाहिए तो एप डाउनलोड करो

locationहोशंगाबादPublished: Dec 02, 2016 12:57:00 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़ेे ने एप का 100
प्रतिशत उपयोग न कराने वाले प्राचार्यों के वेतन आहरण पर रोक लगाई है। डीईओ
चौरगड़े ने बताया कि पेंडिंग काम वाले प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी।

Umang mobile application

Umang mobile application

होशंगाबाद. जिले में 6589 शिक्षकों में से सिर्फ 2981 ने ही एम. शिक्षामित्र एप डाउनलोड किया है। इसमें से भी सिर्फ 2412 शिक्षक एप का उपयोग कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़ेे ने एप का 100 प्रतिशत उपयोग न कराने वाले प्राचार्यों के वेतन आहरण पर रोक लगाई है। डीईओ चौरगड़े ने बताया कि पेंडिंग काम वाले प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सात दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। यदि किसी शिक्षक ने नवंबर का वेतन आहरित किया, तो उस पर कार्रवाई होगी।

याचिका पर सुनवाई आज
एम शिक्षा मित्र एप योजना को उसकी खामियां दूर करने के बाद होशंगाबाद जिले में लागू करने की मांग के बीच जबलपुर हाईकोर्ट में शिक्षक कल्याण संगठन ने याचिका प्रस्तुत की थी। यह याचिका हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है। याचिका पर सुनवाई 2 दिसंबर शुक्रवार को होगी। मप्र राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष भुवनेश्वर दुबे ने बताया कि योजना में कई खामियां है जिससे शिक्षकों को परेशान होना पड़ेगा। हमने कमियों को दूर करने के उपरांत ही शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग की सरकारी शालाओं में इसे लागू कराने के लिए याचिका लगाई है। शुक्रवार 2 दिसंबर को इस पर सुनवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो