scriptकहीं जा रहे हैं तो जान ले कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त | If you are going somewhere then know which train will be canceled | Patrika News

कहीं जा रहे हैं तो जान ले कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त

locationहोशंगाबादPublished: Jan 25, 2019 06:49:34 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

31 से निरस्त होंगी 6 पैसेंजर, कामायानी और उद्योगकर्मी का बदलेगा रूटहोशंगाबाद में इंटर लॉकिंग का काम होने के चलते रेलवे ने की व्यवस्था

railway news

railway news

इटारसी. स्टेशन पर यार्ड अंडर फस्र्ट स्टेशन के तहत होशंगाबाद स्टेशन को थर्ड रेल लाइन जोड़ा जाएगा। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली सभी पैसेंजर को ३१ जनवरी से निरस्त करने का फैसला लिया है। ये ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त होंगी। कुछ पैसेंजर ३१ जनवरी से वह कुछ पैसेंजर १ व २ फरवरी से निरस्त होंगी। इसके साथ ही कामायानी और उद्योगकर्मी एक्सप्रेस के निर्धारित रूट में भी बदलाव किया है।
ये पैसेंजर रहेंगी निरस्त
51828 झांसी-इटारसी फास्ट पैसेंजर 31 जनवरी से 11 फरवरी तक
51827 इटारसी-झांसी फास्ट पैसेंजर 31 जनवरी से 11 फरवरी तक
51890 इटारसी-नागपुर फास्ट पैसेंजर 1 फरवरी से 12 फरवरी तक
51829 नागपुर-इटारसी फास्ट पैसेंजर 2 फरवरी से 13 फरवरी तक
59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पैचवेली फास्ट पैसेंजर 1 फरवरी से 12 फरवरी तक
59386 छिंदवाड़ा- इंदौर पैचवेली फास्ट पैसेंजर 2 फरवरी से 13 फरवरी तक
इन गाडिय़ों का बदलेगा रूट
11070 कामायनी एक्सप्रेस 31 जनवरी से 11 फरवरी इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर
11072 कामायनी एक्सप्रेस 31 जनवरी से 11 फरवरी कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर
12943 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस 6 फवरी को वलसाड-सूरत-नागदा-संत हिरदारामनगर-भोपाल होकर
12944 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस 1 व 8 फवरी को भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-सूरत होकर
सोमनाथ एक्सप्रेस में बढ़ेगा थर्ड एसी कोच
रेलवे ने 11464 व 11666 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस व 11463 व 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोच से जुडऩे से ट्रेन में 24 कोच हो जाएंगे। गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में 1 फरवरी से, गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जलबपुर एक्सप्रेस में 3 फरवरी से, गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में 2 फरवरी व 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस में 4 फरवरी से अस्थायी कोच बढ़ाया जाएगा।
पांच स्टेशनों पर शुरू होगा प्रायोगिक हॉल्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ट्रेनों का प्रायोगिक हॉल्ट किया जाता है। यदि राजस्व सही रहता है जो रेलवे गाडिय़ों के हॉल्ट को स्थायी करती है। ऐसे ही रेलवे ने चार गाडिय़ों के पांच स्टेशनों पर अस्थायी हॉल्ट शुरू किया है। गाड़ी संख्या 12715/12716 सचखंड एक्सप्रेस का पचोरा स्टेशन पर, गाड़ी संख्या 12720/12719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद का मलकापुर स्टेशन पर, गाड़ी संख्या 17623/12764 नांदेड़ एक्सप्रेस मलकापुर व गाड़ी संख्या 11093/11094 महानगरी एक्सप्रेस का चालीसगांव एवं रावेर स्टेशन पर अस्थायी हॉल्ट शुरू किया है। ये हॉल्ट आगामी छह माह तक जारी रहेगा।
इनका कहना है
नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से गाडिय़ों को निरस्त करने के साथ ही परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
आईए सिद्दीकी, पीआरओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो