scriptयहां रेत से भरे 25 ओवरलोड डंपर पकड़े, ये है कारण | Illegal sand mining 25 dumper seezed in hoshangabad | Patrika News

यहां रेत से भरे 25 ओवरलोड डंपर पकड़े, ये है कारण

locationहोशंगाबादPublished: Mar 03, 2019 12:52:02 pm

Submitted by:

sandeep nayak

तवा पुल से पकड़े डंपर

Illegal sand mining 25 dumper seezed in hoshangabad

यहां रेत से भरे 25 ओवरलोड डंपर पकड़े, ये है कारण

इटारसी/होशंगाबाद। पुलिस ने शुक्रवार की रात और शनिवार को इटारसी में धौखेड़ा रोड और होशंगाबाद कुलामढ़ी बायपास, हरदा टोल नाका, तवा पुल से रेत से भरे 25 ओवरलोड डंपर-ट्रकों को जब्त किया है। वाहनों को थाना परिसर में खड़े कराया गया है। इटारसी में 5 डंपर-ट्रक होरियापीपर खदान तरफ से क्षमता से अधिक रेत परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरण बनाए हैं। इन्हें सीजेएम कोर्ट में जुर्माने की कार्रवाई के लिए पेश किया जाएगा। पकड़े गए ज्यादातर डंपर-ट्रक इंदौर, खंडवा, उज्जैन, खरगौन सहित होशंगाबाद-इटारसी के कारोबारियों के हैं। इसके पहले भी रामपुरगुर्रा पुलिस ने छह ओवरलोड डंपर पकड़े थे।

थाने से चोरी गए डंपर जब्त, ‘चोरोंÓ को किया थाने तलब
इधर, देहात थाना व्दारा तीन दिन पहले जब्त किए ओवरलोड दो डंपर एमपी09 एचजी 8589 एवं एमपी 41 एचए 0654 पुलिस कस्टडी से चोरी हो गए थे। देहात पुलिस की टीम ने इंदौर जाकर उनके पते-ठिकानों से इन्हें बरामद कर लाई है। चालकों व मालिकों को थाने में तलब किया है। डंपर एमपी09 एचजी 8589 इंदौर के पुष्पराज पिता रामभवन एवं एमपी41एचए 0654 इंदौर के ही मोहसिन खान के नाम से रजिस्टर्ड बताए जाते है।
इन ओवरलोड डंपरों पर हुई कार्रवाई
टीआई विक्रम रजक ने बताया कि धोखेड़ा रोड पर चैकिंग में रेत के ओवरलोड १५ डंपर-ट्रकों को पकड़ा गया है। इनके चालकों से जब रायल्टी चैक की गई तो, तय क्षमता से अधिक रेत पाई गई। सभी वाहनों की नाप-तौल कराई गई है। जब्त डंपर-ट्रकों में एमपी 09 एचएफ 5026, एमपी 10 एच ०687, एमपी 09 केसी 6194,एमपी 05 जी 7819, एमपी 13 जीए 3972, एमपी 09 एचएच 5587, एमपी09 एचएच 5830, एमपी 13 जीए 4752, आरजे 09 जीबी 9528, एमपी 09 एचएफ 6558, एमपी 09 जीई 9674, एमपी 09 एचएच 0406, एमपी 09 एचएच 4903, एमपी 16- 0803 एवं एमपी 09 2991 शामिल है।

देहात पुलिस ने पकड़े 10 ओवरलोड डंपर
देहात पुलिस ने शनिवार को कुलामढ़ी बायपास, हरदा टोल प्लाजा, तवा पुल से रेत से भरे 10 ओवरलोड डंपर पकड़े। टीआई दिनेश चौहान ने बताया कि डंपर-ट्रक एमपी 09 एचएच 5952, एमपी 09 जीएफ 6741, एमपी 09 एचएच 3988, एमपी 09 एचएच 7991, एमपी 41 एच ए 2725, एमपी 41 एच ए 2825, एमपी 09 एचएच 5949, एमपी 09 एचजी 4540, एमपी 09 एचजी 1119 एवं आरजे 17 जीए 5166 को जब्त कर कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो