scriptजब पुलिस के पास पहुंचे मंत्रियों के फोन | Illegal sand mining 5 dumper seezed in hoshangabad | Patrika News

जब पुलिस के पास पहुंचे मंत्रियों के फोन

locationहोशंगाबादPublished: Jan 20, 2019 10:41:21 pm

Submitted by:

sandeep nayak

पुलिस ने डंपर पकड़े तो मंत्रियों ने फोन पर कहा, छोड़ दो

The number of sand mines has increased

The number of sand mines has increased

माखननगर. बाबई थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर सर्चिंग कर शनिवार रात एवं रविवार सुबह मोहासा तिराहे और तवा पुल रेत से भरे चार ओवरलोड डंपरों को जब्त किया। इसके साथ ही ग्राम समौन के पास से बिना रायल्टी के रेत का अवैध परिवहन और भंडारण कर रही दो टै्रक्टर-ट्रॉलियों को भी पकड़कर थाना परिसर में खड़े करवाया है। डंपरों को पकडऩे के बाद पुलिस के पास कुछ मंत्रियों के फोन भी घनघनाने लगे। अधिकारियों से बोले ये डंपर हमारे लोगों के हैं, इन्हें छोड़ो। इन मंत्रियों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर भी आपत्ति ली। पुलिस दबाव में नहीं आई और जब्त डंपरों के चालकों व मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के केस बनाए। इन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं टै्रक्टर-ट्रॉलियों के प्रकरण एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे।
टीआई शंकरलाल झारिया ने बताया कि आरी के आगे मोहासा तिराहे से दीनदयाल पवार के नाम से रजिस्टर्ड ओवरलोड डंपर एमपी05जी 7767 एवं तवा पुल से इंदौर के नरेंद्र पटेल का डंपर एमपी09एचएच 4811, इंदौर के सुरेश कुमार बगना का डंपर एमपी09एचएच 2510, इंदौर के ही गोपाल पटेल का डंपर एमपी09एचएच 4280 जब्त किया। इन सभी का वजन कराया गया। जिसमें तय रायल्टी से अधिक मात्रा में रेत निकली। इसी तरह समौन गांव के पास से रेत से भरी अनिल कीर सीहोर की टै्रक्टर-ट्रॉली एमपी37एबी 4307 एवं विनोद कीर होशंगाबाद की एमपी05एएच 6958 को भी जब्त कर थाना परिसर में खड़े करवाया गया। ये दोनों टै्रक्टर-ट्रॉलियां बिना रायल्टी के रेत का अवैध भंडारण कर रही थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो