scriptनदी किनारे चल रहा ऐसा काम, नहीं रूक रहा | illegal sand mining in hoshangabad | Patrika News

नदी किनारे चल रहा ऐसा काम, नहीं रूक रहा

locationहोशंगाबादPublished: Mar 06, 2019 11:58:11 am

Submitted by:

sandeep nayak

धानाबड़ में नदी किनारे रूक नहीं रहा अवैध खनन

illegal sand mining pitpass news

illegal sand mining pitpass news

होशंगाबाद। बांद्राभान के पास धानाबड़ और सांगाखेड़ा पुल के आसपास नदी किनारे रेत का अवैध खनन नहीं थम रहा है। माफिया स्टॉक की आड़ में बेखोफ रेत उठा रहे हैं। लगातार हो रहे खनन से पड़ गई खाइयों व गड्ढ़ों से पुल के पिल्लर भी कमजोर होते जा रहे हैं। टै्रक्टर-ट्रॉलियों से रात-दिन अवैध खनन कर डंपरों से परिवहन किया जा रहा है। इन तट स्थानों पर पिछले दिनों भोपाल से आए खनिज निगम के उप संचालक अविंद तिवारी व निरीक्षक एमएस रावत की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है। इसके पहले भी टीम ने कलेक्टर ने निगम के क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक राजीव सक्सेना से भी स्टॉकों की जांच कराई थी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक अवैध स्टॉक पाए थे, जिनमें करीब 90 डंपर रेत पाई गई थी। ये जांच और कार्रवाई भी दबा दी। दोनों रिपोर्ट का खुलासा भी नहीं किया जा रहा है।
स्टॉक की आड़ में कारोबारी उठा रहे फायदा :
रेत के स्टॉकों की आड़ में कारोबारी खुद का फायदा उठाकर शासन को लगातार आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी के साथ रेत माफिया भी सक्रिय है। टै्रक्टर-ट्रॉलियों से नदी तटों से रेत का अवैध खनन व परिवहन कराकर स्टॉक कर पंचायतों की रायल्टी की आड़ में रेत को इंदौर, भोपाल सप्लाई कर रहे हैं। डंपर-ट्रक वाले भी तय रायल्टी से अधिक रेत की ओवरलोडिंग कर परिवहन कर रहे। खनिज विभाग की कार्रवाई सुस्त पड़ी है। पुलिस ही सर्चिंग कर ओवरलोड डंपर-ट्रकों की धरपकड़ कर कार्रवाई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो