scriptरेत माफिया के बनाए एक दर्जन रास्ते तोड़े, पोकलेन और दो जेसीबी जब्त | illegal sand mining transport in hoshangabad | Patrika News
होशंगाबाद

रेत माफिया के बनाए एक दर्जन रास्ते तोड़े, पोकलेन और दो जेसीबी जब्त

नदी के 400 मीटर दायरे में मिली मशीनें तो होंगी राजसात

होशंगाबादJul 25, 2019 / 02:01 pm

sandeep nayak

illegal sand mining transport in hoshangabad

रेत माफिया के बनाए एक दर्जन रास्ते तोड़े, पोकलेन और दो जेसीबी जब्त

होशंगाबाद। जिले में अवैध रेत उत्खनन से कमलनाथ सरकार की हो रही किरकिरी पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद बुधवार को फिर प्रशासन का अमला सख्त कार्रवाई करने निकला। लगातार छह घंटे कार्रवाई की। पहली बार खदानों से जब्त पोकलेन और जेसीबी जब्त कर थाने लाई गई। इतना ही नहीं रेत माफिया द्वारा रेत चोरी करने के लिए जो एक दर्जन अवैध रास्ते बनाए गए थे, उन्हें भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी भी दी कि नर्मदा और तवा नदी के 400 मीटर के दायरे में पोकलेन और जेसीबी नजर आईं तो अब उन्हें राजसात किया जाएगा।
राजस्व, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम ने नर्मदा एवं तवा नदी क्षेत्र एवं इससे जुड़े रास्तों से तीन पोकलेन, 2 जेसीबी को जब्त की। अवैध रास्तों को मशीनों से तोड़कर वहां गहरे गड्ढे कर दिए, ताकि यहां से माफिया रेत परिवहन न कर सके। ज्ञात रहे कि एक दिन पूर्व कलेक्टर-एसपी ने खदानों पर छापा मारा था, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
इन नदी क्षेत्रों से जब्त की गई पोकलेन-जेसीबी : बताया गया कि एक टीम ने बांद्राभान-घानाबड़ से एक पोकलेन एवं 2 जेसीबी और दूसरी टीम ने निमसाडिय़ा-जासलपुर के नदी के पास के रास्ते से 3 पोकलेन जब्त की गई। इन्हें एसएनजी ग्राउंड में सशस्त्र पुलिस की सुरक्षा में खड़े कराया गया है।

यह अवैध रास्ते तोड़े
खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने बताया कि बांदाभान-घानाबड़ में 7-8 एवं निमसाडिय़ा-जासलपुर में तीन-चार अवैध रास्ते तोड़े गए हैं, ताकि मशीनें व डंपर अवैध खनन स्थल तक नहीं पहुंच सके।

बाबई के गूजरवाड़ा-रजौन से पकड़े 17 डंपर-ट्रक
नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव व टीआई दिनेश चौहान की टीम ने बाबई के गूजरवाड़ा और रजौन से 17 एलपी ट्रक व डंपर जब्त किए हैं। जिनमें 11 भरे एवं छह खाली हैं। रजौन खदान तरफ जाने वाले रास्ते पर पोल गड़वाकर बंद किया। जब्त वाहनों को थाना परिसर में खड़े करवाकर खनिज विभाग को प्रकरण सौंपे हैं। जब्त डंपर-ट्रकों में एमपी 09 एचजी 8800, एमपी 09 एचएच 8863, एमपी 09 एचएच 0880, एमपी 09 एचएच 7477, एमपी04 एचई 3652, एमपी11 एमएच 0786, एमपी 09 एचजी 7642, एमपी09 एचजी 9821, एमपी 37 जीए 2826, आरजे 09 जीसी 0138, एमपी 09 केसी 2127, एमपी09 जीजी 6227, एमपी13 एचजी 0857, एमपी09 एचएच 9943, एमपी 09 एचएच 8857, एमपी09 एचएच 4756, आरजे 09 जीसी 6194 शामिल है।

Home / Hoshangabad / रेत माफिया के बनाए एक दर्जन रास्ते तोड़े, पोकलेन और दो जेसीबी जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो