script

धानावड़ की दो रेत खदानों पर स्टाक जांचने पहुंची भोपाल की टीम

locationहोशंगाबादPublished: Feb 25, 2019 03:08:01 pm

Submitted by:

sandeep nayak

रेत खदानों की जांच करने पहुंची टीम

illegal sand stock in hoshangabad

धानावड़ की दो रेत खदानों पर स्टाक जांचने पहुंची भोपाल की टीम

होशंगाबाद। जिले में रेत के स्टाक कारोबार के मामले में जांच करने के लिए सोमवार को भोपाल की टीम ने होशंगाबाद की एक टीम के साथ दो रेत खदानों पर जांच की। टीम के सदस्यों ने धानावड़ की रेत खदानों पर जांच की। टीम के सदस्यों ने यहां पहुंचकर दो खदानों पर रेत के स्टाक की जांच की। टीम ने यहां नाप-तौल करने के बाद पंचनाम बनाया है। यह पंचनामा प्रतिवेदन कलेक्टर के लिए सौंपा गया है। टीम के सोलंकी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार जिले का व्यापास सह अनुदत्ति के स्टाक में अनियमित्ता की शिकायत मिलने पर डिप्टी डायरेक्टर अरविंद वाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने दो जगह स्टाक की जांच की है। इन स्टाकों में पाया गया है कि यह स्टाक तवा नदी के पास ही हैं, जिससे प्रतीत होता है यहां पर रात के समय खनन पर रेत एकत्रित की जाती है। इसकी जांच की जा रही है। यह प्रतिवेदन कमिश्नर और कलेक्टर को सौंपा जाएगा। टीम ने खसरा नंबर ३०४ पर जांच की है।
———-
भोपाल और होशंगाबाद की टीम ने की कार्रवाई
स्टाक की यह जांच भोपाल और होशंगाबाद की दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से की है।

ट्रेंडिंग वीडियो