scriptविधानसभा चुनाव के पहले आबकारी विभाग के छापे, यहां से पकड़ी अवैध शराब | illegal wine stock in madhya pradesh | Patrika News

विधानसभा चुनाव के पहले आबकारी विभाग के छापे, यहां से पकड़ी अवैध शराब

locationहोशंगाबादPublished: Sep 26, 2018 01:03:23 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

सोहागपुर और बाबई में आबकारी के छापे

illegal wine stock in madhya pradesh

विधानसभा चुनाव के पहले आबकारी विभाग के छापे, यहां से पकड़ी अवैध शराब

होशंगाबाद। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग की टीम व्दारा लगातार छापेमारी कर अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया जा रहा है। बुधवार सुबह टीम ने जिले के सोहागपुर एवं बाबई में दबिश देकर 22 लीटर अवैध शराब एवं 330 किलो महुआ लाहन जब्त किया। जब्त शराब व सामग्री की कीमत करीब 25 हजार रुपए है। महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। कुल आठ आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। इस दौरान भट्टियों को भी तोड़ा गया।

सोहागपुर में चार प्रकरण बनाए

सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ने बताया कि बुधवार सुबह सोहागपुर की बंगाली कॉलोनी नया खेड़ा में की गई छापेमारी में 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें पुष्पा बाई पति गोपाल बंगाली से 5 लीटर एवं शिवादशी पति सुबोध वर से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। इसके ही चौथे प्रकरण में लावारिस अवस्था में रखे गए 150 किलो ग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

बाबई में भी चार आरोपियों पर कार्रवाई
बाबई क्षेत्र में 4 आरोपियों से 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 180 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। आरोपी गुरिया बाई पत्नी छोटेलाल कुचबंदिर्या, गुनगुन पत्नी जगराम कुचबंदिया ,श्यामा बाई पत्नी श्यामलाल कुचबंदिया सभी निवासी बाबई के खिलाफ प्रकरण बनाए गए हैं। साथ ही बाबई नाला किनारे से लावारिस हालत में भी अवैध शराब बरामद की गई। इसमें मामले अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई दल में उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, निलेश पवार, राजेश साहू ,सुयश फौजदार ,एकता सोनकर , जगदीश प्रसाद दुबे सहित वृत्त होशंगाबाद, इटारसी ,पिपरिया के संपूर्ण स्टाफ शामिल रहा।
मंडीदीप से लाकर शहर में बेची जा रही अवैध शराब
होशंगाबाद. पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को शहर में तीन जगह दबिश देकर अवैश शराब पकड़ी है। पुलिस ने कार व बाइक जब्त कर चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का केस दर्ज किया। जब्त शराब की कीमत 48 हजार रुपए है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि एसपी अरविंद सक्सेना के निर्देश पर स्पेशल टीम ने बालागंज में फूंटाकुआ के पास से कार एमपी 04 टीए 3633 की तलाशी में 12 पेटी शराब के साथ आरोपी अरविंद एवं राकेश गौर हथाईखेड़ा भोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि वे मंडीदीप से शराब लेकर आए थे, यहां बालागंज के किसी अवैध कारोबारी को देने वाले थे। कार्रवाई टीम में कोतवाली टीआई टी सप्रे, डीएसबी प्रभारी राजेश नरवारे सहित पुलिस बल शामिल रहा।
यहां भी मिली शराब : बालागंज कुचबंदिया मोहल्ला में भी महेंद्र पोंडा के नए मकान में दबिश देकर छह पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है। हलांकि पुलिस को देखते ही आरोपी महेंद्र पोंडा भाग गया। भोपाल तिराहा से बाइक सवार शिवम पिता हुकुमचंद कुचबंदिया निवासी बालागंज के कब्जे से भी एक पेटी अवैध देशी शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत ढाई हजार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो