script

मप्र के इस शहर में खुले बाजार, सोमवार को मिलेगा इलेक्ट्रिक सामान, मंगल को किराना…देखें बाकी दिन की सूची

locationहोशंगाबादPublished: May 13, 2020 02:29:25 pm

Submitted by:

poonam soni

पिपरिया बाजार में दिनों और समय में परिवर्तन किया गया है…..

मप्र के इस शहर में खुले बाजार, सोमवार को मिलेगा इलेक्ट्रिक सामान, मंगल को किराना...देखें बाकी दिन की सूची

मप्र के इस शहर में खुले बाजार, सोमवार को मिलेगा इलेक्ट्रिक सामान, मंगल को किराना…देखें बाकी दिन की सूची

पिपरिया। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन 4.0 का ऐलान भी हो चुका है। लेकिन इसके शुरू होते ही कई चीजों में रियायते बरती जाएगी। बता दें कि अब होशंगाबाद जिले के पिपरिया का बाजार खुल तो गया है। लेकिन सुबह 7 से 11 बजे तक ही खोला जाएगा। इतना ही नहीं यहां सप्ताह में दिन के हिसाब से खरीदी करने लोग जा पाएगें। वहीं रोजाना मेडिकल, डॉक्टर क्लिनिक, कृषि उपकरण, ऑटो सहित अन्य चीजों की दुकान खुलेंगी। लेकिन राशन व जनरल स्टोर्स के लिए दिन डिसाइड किए गए है। तो आइए जानते है सप्ताह में कब और किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें।
सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें
प्रशासन द्वारा दिए आदेश के अनुसार लॉकडाउन में जो दुकाने खोली जाएगी। जिसमें दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना होगा। एवं सेनेटाइजर और साबुन पानी की व्यवस्था भी करनी होगी। प्रशासन की अपील है कि परिस्थिति के अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता हैं। जिसकी पूर्व सूचना आम जनता को दी जाएगी।
यह है सप्ताह के अनुसार दुकाने खुलने की सारणी
सोमवार-इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल्स
मंगलवार-किराना, जनरल स्टोर्स, ब्रेकरी
बुधवार- कपड़े,जूते, बर्तन
गुरुवार- इलेक्ट्रनिक, इलेक्ट्रिकलस, हार्डवेयर
शुक्रवार-किराना,जनरल स्टोर्स, ब्रेकरी
शनिवार-कपड़े, जूते, बर्तन
रविवार-पूरे दिन अवकाश रहेगा ।

नोट- रोजाना खुलने वाली दुकाने मेडिकल,डॉक्टर क्लिनिक, कृषी उपकरण,ऑटो पाट्र्स,एग्रो कृषी दवाई बीज दुकाने नियमित खुलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो