scriptदो दिन में 27 हजार से ज्यादा बच्चों को लगाना है टीके, लक्ष्य पूरा करने जहां टीके लगाए वहां भी जाएगी टीम | In more than two days, more than 27 thousand children have to vaccinat | Patrika News

दो दिन में 27 हजार से ज्यादा बच्चों को लगाना है टीके, लक्ष्य पूरा करने जहां टीके लगाए वहां भी जाएगी टीम

locationहोशंगाबादPublished: Mar 17, 2019 06:39:38 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

लक्ष्य अधूरा : जिले में ३ लाख ५७ हजार ३५० में से ३ लाख २९ हजार ६२९ बच्चों को लगाए गए टीके

In more than two days, more than 27 thousand children have to vaccinate, where to complete the target where vaccines will be placed

प्रथम चरण में स्कूली और आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का होगा टीकाकरण, मिलेगी इस बीमारी से निजात

होशंगाबाद. मीजल्स रूबेला अभियान का टारगेट होशंगाबाद जिले में पूरा नहीं हो पाया है। टारगेट पूरा करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय है। टारगेट के मुताबिक १३ मार्च तक जिले में ३ लाख ५७ हजार ३५० बच्चों को मीजल्स रूबेला के टीके लगाए जाना है। इनमें से अब तक ३ लाख २९ हजार ६२९ बच्चों को ही टीका लगाया जा सका। शेष २७ हजार ७२१ बच्चों को अगले दो दिन में टीका लगाने का लक्ष्य है। एेसे में जिले भर के उन स्थानों पर भी स्वास्थ्यकर्मियों को सर्चिंग के लिए कहा गया है, जहां टीकाकरण हो चुका है।
————
सबसे पीछे होशंगाबाद-इटारसी : एमआर टीकाकरण अभियान का लक्ष्य पूरा करने में अब तक होशंगाबाद और इटारसी शहर सबसे पीछे हैं। अभियान कवरेज रिपोर्ट के मुताबिक होशंगाबाद में ३९००७ बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इनमें से अब तक ३५०५७ बच्चों को टीके लगाए गए। जो निर्धारित लक्ष्य का ९० प्रतिशत है। इसी तरह का हाल इटारसी का है। यहां २९०३४ में से २६०५७ बच्चों को टीके लगाए गए हैं।
————
कहां कितना टारगेट और कितना हुआ टीकाकरण-क्षेत्र -लक्ष्य -टीकाकृत बच्चे -शेष
-होशंगाबाद -३९००७ – ३५०५७ -३९५०
-इटारसी -२९०३४ -२६०५७ -२९७७
-बनखेड़ी -३८३१७ -३४५५६ -३७६१
-पिपरिया -५४३१३ -५१६२० -२६९३
-सोहागपुर -४१६८६ -३९६७४ -२०१२
-बाबई -३६१९५ -३३३१९ -२८७९
-सुखतवा -३४१६९ -३१०९० -३०७९
-डोलरिया -२९१२० -२६६२५ -२४९५
-सिवनीमालवा -५५५०९ -५१६३१ -३८७८
————
इनका कहना है…
टारगेट पूरा करने के लिए हमारे पास दो दिन हैं। हमने टीम को फील्ड पर लगाया है। जहां पहले टीकाकरण किया जा चुका है, वहां भी सर्च करा रहे हैं। जिससे टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
-नलिनी गौंड़, जिला टीकाकरण अधिकारी होशंगाबाद।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
दो दिन में 27 हजार से ज्यादा बच्चों को लगाना है टीके, लक्ष्य पूरा करने जहां टीके लगाए वहां भी जाएगी टीम
लक्ष्य अधूरा : जिले में ३ लाख ५७ हजार ३५० में से ३ लाख २९ हजार ६२९ बच्चों को लगाए गए टीके
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो