script21 वें वर्ष में शरद उत्सव समिति ने किया रक्तदाताओं व प्रतिभाओं का सम्मान | In the 21st year, Sharad Utsav Committee honored blood donors and tale | Patrika News
होशंगाबाद

21 वें वर्ष में शरद उत्सव समिति ने किया रक्तदाताओं व प्रतिभाओं का सम्मान

भोपाल की रिलायंस म्यूजिकल ग्रुप एंड आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

होशंगाबादOct 22, 2021 / 10:57 pm

rajendra parihar

21 वें वर्ष में शरद उत्सव समिति ने किया रक्तदाताओं व प्रतिभाओं का सम्मान

21 वें वर्ष में शरद उत्सव समिति ने किया रक्तदाताओं व प्रतिभाओं का सम्मान

सोहागपुर। नगर की शरदोत्सव समिति का 21 वां वार्षिक सम्मान समारोह बुधवार रात देनवा गार्डन में संपन्न हुआ। इस दौरान रक्तदाताओं व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समिति से अध्यक्ष विमल पटेल, आयोजक पवन सिंह चौहान व मीडिया सेल प्रमुख देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से रक्तदाता और प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में रक्तदाताओं मनोज यादव, अंकुश सोनकर, अनिल रघुवंशी, नीलू सराठे, संजय रघुवंशी का सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर संचालन के लिए स्व. राजकिशोर पटेल स्मृति रक्तदान शिविर संचालन समिति सेमरीहरचंद, आरएसएस, भाजपा युवा मोर्चा, पटवारी संघ एवं पूज्य सिंधी पंचायत, बीएमओ डॉ. रेखासिंह गौर, डॉ. श्रवण, डॉ. नीलिमा कुशवाहा, डॉ. संदीप किरकेट्टा, डॉ. रितु शर्मा, डॉ. जोयेब अली, डॉ. सनी छाबडिय़ा, डॉ. विकास दुबे वार्ड बॉय गोविंद, आकाश गिरी, स्वीपर अश्विनी, मुक्तिधाम कर्मचारी रमेश प्रजापति, संजय, नपकर्मी दीपक शर्मा, प्रांजुल दीवान, अमित मेहरा, कार्तिक मेहरा, राजेंद्र साहू, 108 सेवा से अनिल अहिरवार, सुरेंद्र ठाकुर, शिवराज ठाकुर, लक्ष्मी नारायण माझी एवं एंबुलेंस चालक राधेलाल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए एसजेएस स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों सहित अनिल गहरैया, संदीप चतुर्वेदी एवं राशु दुबे व अल्फाज़े दिल के लेखक मयंक रघुवंशी का सम्मान किया गया। तथा इस मौके पर विधायक विजयपाल सिंह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रुप में पं. मनमोहन मुदगल, विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष मालवीय, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम व अन्य वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी तथा समिति कार्यकर्ता उपस्थित थे। समारोह के बाद रिलायंस म्यूजिकल ग्रुप भोपाल केे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
शरद पूर्णिमा पर किया भजन संध्या आयोजन
सोहागपुर। शरद पूर्णिमा पर श्री शंभू दरबार पलाश परिसर में बुधवार रात्रि में भजन संध्या आयोजन किया गया। पं. मनमोहन मुदगल के सानिध्य में रात्रि आठ बजे से आयोजन प्रारंभ हुआ तथा आधी रात के बाद तक शास्त्रीय संगीत शैली पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां कलाकारों ने दी। आयोजन से जुड़े पं. प्रकाश मुदगल ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में खीर वितरण भी किया गया। कार्यक्रम दौरान क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, वरिष्ठ नागरिक प्रेम नारायण व्यास, समाजसेवी कृष्णा पालीवाल, आकाश पटेल, आलोक जायसवाल, मिश्रीलाल साहू, यशवंत साहू, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद से सलाहकार धनराज तिवारी, तहसील अध्यक्ष पं. प्रकाश मुदगल, महासचिव प्रशांत बसेडिय़ा, कोषाध्यक्ष शिरीष तिवारी, नगराध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, प्रवक्ता श्वेतल दुबे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत व्यास, सोहागपुर साहित्य परिषद से राजेश शुक्ला, जीवन दुबे व संजय दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि नीलेश खंडेलवाल, कांट्रेक्टर यशवंत जवार आदि उपस्थित थे।

Home / Hoshangabad / 21 वें वर्ष में शरद उत्सव समिति ने किया रक्तदाताओं व प्रतिभाओं का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो