इन स्टेप में करें आईटीआर वेरिफाई 1- सबसे पहलने https://www.incometax.gov.in पर जाएं। 2- क्विक लिंक के अंतर्गत ई-वेरिफाई रिटर्न के विकल्प पर क्लिक करें। 3- आधार व रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी का उपयोग कर वेरिफाई विकल्प चुनें।
4- इसके बाद आपको ई-वेरिफाई स्क्रीन पर क्लिक करना होगा। 5- आधार ओटीपी स्क्रीन पर ‘आधार डिटेल को वेरिफाई करने के लिए सहमत हूं’ को सलेक्ट करें। 6- इसके बाद आधार ओटीपी जेनरेट करें आप्शन पर क्लिक करें।
7- अब रजिस्टर्ड नंबर पर आए 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज कर Validate पर क्लिक करें। 8- ओटीपी सही दर्ज करें, सही ओटीपी दर्ज करने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे। 9- वेरिफाई होने पर सक्सेस मैसेज और ट्रांजेक्शन आईडी वाला पेज खुल जाएगा।
10- फाइलिंग पोर्टल पर दर्ज ई-मेल और मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा।