script

Indian Railway ने जारी किया ट्रेनों का नया शेड्यूल…इटारसी को मिली ट्रेनें…देखें पूरी सूची

locationहोशंगाबादPublished: Oct 27, 2017 01:31:34 pm

Submitted by:

Rahul Saran

कई ट्रेेनें इटारसी से होकर गुजरेंगी। Indian Railway का नया शेडयूल 1 नवंबर से लूग किया जाएगा।

train

Indian Railway Issued New Schedule For Trains

इटारसी। Indian Railway ने ट्रेनों के संचालन के लिए नई समय सारणी जारी की है। जिसमें प्रदेश के प्रमुख जंक्शन इटारसी को कई ट्रेनों की सौगात मिली है। इसके बाद से कई ट्रेेनें इटारसी से होकर गुजरेंगी। ट्रेनों का नया शेडयूल १ नवंबर से लूग किया जाएगा। इटारसी प्रदेश का प्रमुख जंक्शन होने के कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है। इससे इन यात्रियों के लिए खुश खबर है।
भोपाल मंडल से प्रारंभ होने वाली 2 नई टे्रनें : 22163/22164 महामना एक्सप्रेस- भोपाल-खजुराहो-भोपाल
– 22165/22166 भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस, 22121/22122 लोतिट-लखनऊ एक्सपे्रस-हबीबगंज होकर
– 22125/22126 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस- भोपाल होकर
– 17323/17324 हुबली-वाराणसी- इटारसी होकर -19305/19306 इंदौर-गोहाटी एक्सप्रेस- बैरागढ़ विदिशा होकर, -16793/16794 चेन्नई-फैजाबाद एक्सप्रेस.- इटारसी होकर, 20902/20904 वड़ोदरा- वाराणसी एक्सप्रेस.-इटारसी होकर, 22913/22914 बांद्रा- पटना हमसफर एक्सप्रेस.-इटारसी होकर, 15563/15564 जयनगर-उधना अंत्योदय एक्सप्रेस.- इटारसी होकर होकर जाएगी।
सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ाया, एक दिसंबर तक चलेगी
इटारसी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 07091-07092 सिकन्दराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन को 4 जुलाई से 31 नबंबर तक चलाने का निर्णय लिया था, यात्रियों की मांग को देखते हुए 07091 को 28 नबंबर तक हर मंगलवार एवं वापसी में 1 दिसंबर तक हर शुक्रवार को चलाने के आदेश दिए हैं। ट्रेन को सिकन्दराबाद, नागपुर, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, रक्सौल में हॉल्ट दिया है। गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस।एल।आर।/डी सहित कुल 23 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी काजीपेठ, रामागुण्डम, मनचिरियाल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर, मंडुआडीह, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, अरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी एवं बैरगनिया में रुकेगी। इसी तरह जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस का समय भी बढ़ाया गया है। यह गाड़ी मार्ग में नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, बैरागढ़, उज्जौन, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी।
मिलेगी राहत
नर्मदांचल संभाग के कई लोग इटारसी में नौकरी करने के लिए अपडाउन करते हंै जिस कारण उनको अब सुविधा होगी, वही यहां रहने वाले दूर-दराज के रहवासियों के लिए भी अपने घर वापस जाने के लिए अधिक समय तक ट्रेन का इंतजार नहीं करना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो