scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें- रेलवे का नया खुलासा | indian railway special train news 2018 | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें- रेलवे का नया खुलासा

locationहोशंगाबादPublished: Apr 25, 2018 04:45:31 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

नियमित करने की बजाए साल दर साल बढ़ाया जा रहा समय

special train Will run

special train Will run

इटारसी. रेलवे में स्पेशल ट्रेनों के नाम पर यात्री ठगे जा रहे हैं। किराया भी दो से तीन गुना ज्यादा वसूल रहे। सुविधाओं के नाम पर गंदे टायलेट, उबलता पानी और बंद पंखे रहते हैं। इस तरह रेलवे ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। इटारसी से जबलपुर, भोपाल, खंडवा और नागपुर आने-जाने वाली ६८ स्पेशल ट्रेनें चल रही है। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश स्पेशल ट्रेन के जनरल व स्लीपर डिब्बों के टॉयलेट गंदे रहते हैं। यह समय पर भी नहीं चलती। फिर भी किराया ज्यादा है।

इस तरह है एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन का किराया
इटारसी से जबलपुर
क्लास नियमित ट्रेन किराया स्पेशल ट्रेन किराया
स्लीपर १८० ४०५
एसी थ्री ४९५ १०७५
इटारसी से खंडवा
स्लीपर १४० ३७५
एसी थ्री ४९५ १०३०
इटारसी से भोपाल
स्लीपर १४० ४०५
एसी थ्री ४९५ १०७५
इटारसी से नागपुर
स्लीपर २०० ४०५
एसी थ्री ४९५ १०७५
हर साल होती है नियमित करने की मांग
नियमित रेलयात्री महासंघ अध्यक्ष विनीत राठी ने कहा कि हर साल रेल बजट के पहले ट्रेनों के नियमितिकरण की मांग की जाती है। लेकिन अवधि बढ़ाकर ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य राजा तिवारी ने कहा कि इस संबंध में डीआरएम से बात कर हल निकालेंगे।
यह है हाल
हालात ०१ : मुंबई गोरखपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन अक्सर अपने समय से घंटों देरी से चलती है। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है।
हालात ०२ : ०४११६ इलाहाबाद स्पेशल के कोच पुराने हैं। जिसमें जगह गंदगी रहती है। किराया भी महंगा है। इस तरह स्पेशल किराए से यात्रियों की जेब हल्की हो रही है।
इटारसी से चारों दिशाओं में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
०१०५५-०१०५६ एलटीटी बनारस
०१०८७-०१०८८ एलटीटी मंडूडीह
०११०१-०११०२ समर स्पेशल एलटीटी
०१११५-०१११६ समर स्पेशल गोरखपुर
०१११७-०१११८ एलटीटी गोरखपुर
०११६९-०११७० एलटीटी बनारस
०१३४९-०१३५० पुणे स्पेशल
०१४५३-०१४५४ समर स्पेशल
०१४५५-०१४५६ समर स्पेशल
०१६६१-०१६६२ हबीबगंज पुरी
०१६६३-०१६६४ हबीबगंज स्पेशल
०१६६५-०१६६६ हबीबगंज आगरतला
०१७०३-०१७०४ जबलपुर-सिकंदराबाद
०२१११-०२११२ मुंबई लखनऊ
०२१७१-०२१७२ मुंबई सुपर फास्ट
०२१९३-०२१९४ जबलपुर तेनाली
०२१९७-०२१९८ कौयम्बटूर
०२७३१-०२७३२ हैदराबाद जयपुर
०४११५-०४११६ इलाहाबाद एलटीटी
०४१३३-०४१३४ इलाहाबाद बांद्रा
०४१५५-०४१५६ कानपुर कांचीगुड़ा
०७०९१-०७०९२ सिकंदराबाद रक्सोल
०९०१७-०९०१८ इलाहाबाद बांद्रा
०९०१९-०९०२० उदना छपरा
कमेटी की बैठक में चर्चा करेंगे
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक २५ अपै्रल को होगी। जिसमें रेलवे बोर्ड के चेयरमेन भी रहेंगे। यह अच्छा पाइंट है। इस संबंध में उनसे चर्चा करेंगे। ताकि स्पेशल ट्रेनों को नियमित किया जा सके और यात्रियों को राहत मिले।
राव उदय प्रताप सिंह, सांसद होशंगाबाद-नरसिंहपुर

ट्रेंडिंग वीडियो